Breaking News

वेट्रेस को अमीर शख्स ने साढ़े 3 लाख रुपए की दी टिप, रेस्त्रां वाले ने नौकरी से निकाल दिया बाहर

दुनिया में कई स्टूडेंट्स अपने पॉकेट खर्च या अपने एजुकेशन लोन को चुकाने के लिए पार्ट टाइम जॉब करते हैं. इसमें स्टूडेंट्स छोटे-मोटे जॉब्स जिसे वेटर या डिलीवरी ब्वॉय बन जाते हैं. इसमें बच्चे पढ़ाई के बाद बचने वाले समय का उपयोग कर पैसे कमाते हैं. ऐसी ही एक स्टूडेंट रयान ब्रांड्ट (Ryan Brandt) के एक रेस्त्रां Oven & Tap में वेट्रेस का काम करती थी. उसके ऊपर एजुकेशन लोन था, जिसे वो इस जॉब की सैलरी से पे कर रही थी. इसी बीच अचानक एक अमीर शख्स रेस्त्रां में खाने आया. उसने रयान की सर्विस और उसकी स्टोरी जानने के बाद उसे साढ़े तीन लाख रुपए की टिप दी. लेकिन इस टिप की ख़ुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई.

ये वेट्रेस अपने स्टूडेंट डेब्ट को इस जॉब की सैलरी से चुका रही थी. लेकिन जब उसे साढ़े तीन लाख की टिप मिली तो वो रो पड़ी. लेकिन उसकी ख़ुशी तब गायब हो गई जब रेस्त्रां के मैनेजर ने उसे अपनी टिप बाकी की वेट्रेस के साथ शेयर करने को कहा. ये सुनने के बाद रयान हैरान रह गई. आजतक कभी भी उसे रेस्त्रां ने टिप शेयर करने की बात नहीं की थी. लेकिन जब साढ़े तीन लाख की टिप मिली तो रेस्त्रां ने पॉलिसी का बहाना कर उसे पैसे बाँटने को कह दिया. रयान ने ये बात टिप देने वाले शख्स को बता दी जिसके बाद रेस्त्रां ने उसे बात को शेयर करने के आरोप में नौकरी से निकाल दिया.

सोशल मीडिया पर वेट्रेस को साढ़े तीन लाख की टिप देने का वीडियो शेयर किया गया. इसमें रेस्त्रां में खाने आए अमीर बिजनेसमैन ने घोषणा करते हुए कहा कि रयान की सर्विस और अच्छे बिहेवियर को देखते हुए उसे साढ़े तीन लाख की टिप दी जा रही है. जिसने भी उन्हें सर्विस दी है, उन वेट्रेस को ये पैसे बांटे जाएंगे. ये सुनने के बाद रयान रो पड़ी. वो जानती थी कि इस टिप से उसका काफी कर्ज उतर जाएगा. लेकिन उसकी ख़ुशी तुरंत गायब हो गई. रेस्त्रां ने उसे टिप को वहां के सभी स्टाफ के साथ बांटने को कहा. इसे रेस्त्रां ने पॉलिसी का हिस्सा बताया. जब रयान ने ये बात बिजनेसमैन को बता दी तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया.

इस घटना के बाद बिजनेसमैन ने रयान के नाम से गो फंड मी नाम से पेज बनाया है. इसके जरिये लोग रयान को उसकी नौकरी जाने के बाद बिल चुकाने में मदद कर सकते हैं. वहीं बिजनेसमैन ने कहा कि समझ नहीं आता कि रेस्त्रां ने इतनी अच्छी महिला के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया? वहीं इस घटना के सामने आने के बाद रेस्त्रां की काफी किरकिरी हो रही है. लोग इस हरकत के लिए रेस्त्रां को काफी खरी-खोटी सुना रहे हैं.