Breaking News

CBSE CTET Admit Card 2021: सीटीईटी परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, ctet.nic.in से करें डाउनलोड

CBSE CTET Admit Card 2021: लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी (CTET) परीक्षा एडमिट कार्ड 2021 जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड (Admit Card Download 2021) कर सकते हैं. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से आयोजित होगी, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी. रिजल्ट 15 फरवरी को जारी किया जाएगा.

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड (How To Download Admit Card)

आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग-इन करें.
स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा,
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

सत्यापन और पहचान उद्देश्यों के लिए परीक्षा हॉल में ई-प्रवेश पत्र (Admit Card) का एक प्रिंटआउट ले जाना अनिवार्य है. उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी सही हो. यदि किसी तरह की कोई गलती नजर आती है तो उसे विभाग से संपर्क कर सुधार सकते हैं. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बेहद जरूरी है इसलिए उम्मीदवार एडमिट कार्ड संभाल कर रखें.बता दें, सीटीईटी 2021 ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा. यह पहली बार है जब सीटीईटी ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा.

एग्जाम पैर्टन (EXAM PATTERN)

परीक्षा में दो पेपर होंगे- I और II. प्रत्येक पेपर में 150 MCQ होंगे और प्रत्येक पेपर 150 अंकों का होगा. पेपर I में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित, पर्यावरण अध्ययन पर आधारित प्रश्न होंगे, जबकि पेपर II में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा I, भाषा II, गणित और विज्ञान, सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान से प्रश्न होंगे.

यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) लीक होने के बाद, सीटीईटी जो कि केंद्रीकृत शिक्षक पात्रता परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित की जाएगी.CTET जनवरी 2021 में, पेपर 1 के लिए 16,11,423 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि 14,47,551 उम्मीदवारों ने पेपर 2 के लिए पंजीकरण कराया था.