भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को केरल के तिरुवनन्तपुरम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। टीम इंडिया इस सीरीज़ में 2-0 से आगे चल रही है और अब उसकी नजर क्लीन स्वीप पर है।
शुभमन गिल का शतक
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है। गिल ने 89 गेंदों पर शतक पूरा किया। इस दौरान गिल ने 11 चौके और दो छक्का लगाया। भारत का स्कोर एक विकेट पर 215 रन है। विराट कोहली भी अर्धशतकीय आंकड़े को पार कर चुके हैं।
शुभमन गिल की एक और फिफ्टी
शुभमन गिल ने करियर की छठी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। इस सीरीज में उनकी दूसरी फिफ्टी है। वनडे टीम में वह बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की करते जा रहे हैं। 21 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1/ 135 है।
टीम इंडिया को पहला झटका, भारत का स्कोर 100 पार
श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा 49 बॉल पर 42 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद क्रीज पर विराट कोहली आ गए हैं, वह अब शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 111 रन हो गया है।
दो-दो बदलाव के साथ उतरीं दोनों टीमें
भारत ने अंतिम एकादश में दो बदलाव किये हैं। टीम ने हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक की जगह सूर्यकुमार यादव और वाशिगंटन सुंदर को शामिल किया। श्रीलंका ने भी दो बदलाव किए हैं, उसने एशेन बंडारा और जेफ्रे वांडरसे को धनजंय डि सिल्वा और दुनिथ वेलालागे की जगह शामिल किया।
सूर्यकुमार यादव को मिली प्लेइंग-11 में जगह
भारत की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका की प्लेइंग-11: अविष्का फर्नांडो, एन. फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एशन भंडारा, चरिथ असालंका, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, जे. वांडेर्से, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, लाहिरु कुमारा