बॉलीवुड एक्टर और रियलिटी शो बिग बॉस 13(big boss) के विनर रहें सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) का गुरुवार को 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक(heart attack) से निधन हो गया है। उनके निधन से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनका पूरा परिवार भी यूं अचानक चले जाने से सदमे में हैं. उनके घर दोस्तों और रिश्तेदारों का आना जाना लगा हुआ है. वहीं इसी बीच अब खबर सामने आई है कि सिद्धार्थ की गर्लफ्रेंड शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) भी खबर मिलते ही मुंबई के कूपर अस्पताल(cooper hospital) पहुंच चुकी है.
शहनाज़ गिल(shehnaaz gill) के साथ-साथ बिग बॉस 13 के रनर अप रहे असीम रियाज(asim riyaaz) भी अस्पताल पहुंच गए हैं। कूपर अस्पताल में अभी सिद्धार्थ का पोस्टमॉर्टम चल रहा है। जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टर का पैनल करेगा और ये पूरा पोस्टमार्टम कैमरे की निगरानी में होगा।
वहीं मुंबई पुलिस भी सिद्धार्थ के घर पहुंच चुकी है. सिद्धार्थ की मौत के तार पुलिस अलग-अलग एंगल से जोड़ कर देख रही है। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पूर्व यानि कि बीती रात को सिद्धार्थ अपनी कार से जब घर पहुंचे थे तो उनकी गाड़ी का पीछे वाला शीशा पूरी तरह से टूटा हुआ था। माना जा रहा है कि सिद्धार्थ का किसी के साथ झगड़ा हुआ था। हालांकि इस बारे में अभी कन्फर्मेंशन नहीं मिली है।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला अपने पीछे अपनी मां और दो बड़ी बहनों को छोड़ गए हैं। अपने मॉडलिंग के दिनों में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। कूपर अस्पताल के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को गुरुवार सुबह जब अस्पताल लाया गया तब उनकी मृत्यु हो चुकी थी। उनकी डेथ कैसे हुई है ये अभी कहना मुश्किल है ,मेडीकल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सिद्धार्थ के साथ रहने वालों के बयान भी लिये जाएंगे,उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उनके परिवार ने किसी भी तरह का कोई शक जाहिर नहीं किया है।
बता दें कि सिद्धार्थ ने 2008 के शो “बाबुल का आंगन” शो से अपना डेब्यू किया था. उन्हें “लव यू जिंदगी”, “बालिका वधू” और “दिल से दिल तक” जैसे कई टीवी शो में देखा गया. बालिका वधू में शिव के किरदार ने उन्हें घर घर में फेमस कर दिया. इस शो से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. इसके अलावा सिद्धार्थ टीवी रियलिटी शो “झलक दिखला जा”, “फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी” और “बिग बॉस 13” में भी नजर आए और विजेता भी रहें. उन्होंने काफी कम समय में ही लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई.