उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक बार फिर राज्य की सत्ता पर काबिज होने जा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ को फिर से सीएम चुने जाने को लेकर लखनऊ में आज विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में योगी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. 37 साल के बाद यह पहला मौका है कि जब यूपी का कोई मुख्यमंत्री दूसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रहा है. यूपी के कार्यवाहक सीएम शुक्रवार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री (UP CM) पद की कमान संभालेंगे. विधायक दल की बैठक में वरिष्ठ सदस्य सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा था. 272 विधायकों ने योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाए जाने पर सहमति जताई है. शुक्रवार शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे.
योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी हो चुकी है. राज्य में तीन उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं कई नेताओं का कद भी बढ़ाया जा सकता है.माना जा रहा है कि योगी कैबिनेट में कुछ नए मंत्रियों की एंट्री हो सकती है. वहीं पुराने नेताओं को संगठन में भेजा जा सकता है. योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण काफी भव्य होगा. सीएम योगी के नए मंत्रिमंडल में कई नए चेहरों को जगह मिलने की संभावना है. वहीं सीएम योगी के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में दूसरे बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होगे. खबर के मुताबिक योगी के शपथ ग्रहण (Yogi Oath Ceremony) में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, मणिपुर के सीएम एम एन वीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, त्रिपुरा के सीएम विप्लव देव, गोवा के सीएम प्रमोद सांवत, असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर सिंह, बिहार की दूसरी डिप्टी सीएम रेणु देवी, नागालैंड के उप मुख्यमंत्री वाई पैटन, अरूणाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम चोनामीन, त्रिपुरा के डिप्टी सीएम जिष्णु देव वर्मा को न्योता भेजा गया है.
योगी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे उद्योगपति
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के लिए कई उद्योगपतियों को भी न्योता भेजा गया है. माना जा रहा है कि टाटा ग्रुप के एन चंद्र शेखरन, अंबानी ग्रुप के मुकेश अंबानी, आदित्य बिरला ग्रुप के कुमार मंगलम बिरला, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, महिन्द्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा, हीरानंदानी ग्रुप के दर्शन हीरानंदानी, लुलु ग्रुप के यूसुफ अली, टोरेंट ग्रुप के सुधीर मेहता, गोयंका ग्रुप के संजीव गोयंका, लोढ़ा ग्रुप के अभिनंद लोढ़ा भी शामिल हो सकते हैं.