महराजगंज पुलिस (Maharajganj Police) के हत्थे चढ़ा सत्यप्रकाश सिंह (Satyaprakash Singh) उर्फ रिंकू अवैध असलहों की नुमाइश का शौकीन है। रिंकू अवैध असलहों का प्रदर्शन करके खौफ पैदा करने की ख्वाहिश रखता था और बेखौफ होकर सोशल मीडिया (social media) पर तस्वीरों को पोस्ट करने से भी गुरेज नहीं करता था। पुलिस ने रिंकू को हाईटेक हथियार के साथ गिरफ्तार किया है जिसे खासकर मुठभेड़ में इस्तेमाल किया जाता है। रिंकू का ताल्लुक पंजाबी सिंगर सिद्वू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपित लारेंस विश्नोई के गैंग से जुड़े जेल में बंद विकास सिंह से बताया जाता है।
फिलहाल पुलिस ने लारेंस विश्नोई गैंग से संबंध और असलहों की खरीद- फरोख्त बिन्दु पर जांच की ओर कदम बढ़ा दिए है। पूराकलन्दर थाना क्षेत्र के बैसिंह निवासी रिंकू सिंह को पुलिस ने रौनाही थाना क्षेत्र के बभनियांवा निवासी हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्र सिंह उर्फ जिगर के साथ धर दबोचा है। महराजगंज थाना क्षेत्र के बलसेंडी मोड़ से दोनों आरोपितों को पुलिस ने अवैध हाईटेक हथियार के साथ पकड़ा है। हालांकि रिंकू पर स्थानीय थाने में महज दो आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने रिंकू की गिरफ्तारी के बाद से अन्य थानों में क्रिमिनल हिस्ट्री खंगालनी शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो विकास का करीबी होने के चलते रिंकू के भी लारेंस विश्नोई गैंग से तार जुड़े होने की पड़ताल की जा रही है। पुलिस भी इससे इंकार नहीं कर रही है, क्योंकि विश्नोई गैंग के हरियाणा प्रांत के सोनीपत रेवली निवासी मोनू डाबर भी सिद्वू मूसेवाला हत्याकांड में जेल में निरूद्व है और डाबर के साथ रिंकू की सोशल मीडिया पर असलहे के साथ रील तैर रही है।
रिंकू की एक तस्वीर ऐसी है जिससे हर कोई देखकर दंग रह जाएगा। पुलिस के हाथ लगी इस तस्वीर में आधा दर्जन से अधिक अवैध हाईटेक हथियार के साथ तस्वीर ली गई है। इसके अलावा विश्नोई गैंग के सहयोग के आरोप में एनआईए ने महराजगंज थाना क्षेत्र के देवगढ़ निवासी विकास सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
रिंकू की गिनती विकास के खास शार्गिदों में होती है और असलहे के साथ तमाम तस्वीरों में विकास के इर्द- गिर्द तस्वीरों में नजर आ रहा है। फिलहाल सोशल मीडिया पर रिंकू की असलहों संग तैर रही रील और वायरल फोटो की हम पुष्टि नहीं करते है। महराजगंज के थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रिंकू के आपराधिक इतिहास को विवेचक उपनिरीक्षक मनोज प्रजापति खंगाल रहे हैं। लारेंस विश्नोई गैंग से संबंध विवेचना का विषय है।
फरार आरोपित जौनपुर के बताए जा रहे
महराजगंज पुलिस की गिरफ्त में आए रिंकू सिंह के फरार दो साथी जौनपुर जिले के बताए जा रहे हैं जबकि एक आरोपित अयोध्या जिले का फरार है। फरार आयोपितों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है और जौनपुर जिले की पुलिस को भी इत्तला कर दिया गया है। पुलिस फरार आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का दावा भी कर रही है।