Breaking News

राजस्‍थान में बड़ा हादसा, ट्रक-ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत, पांच की मौत, 25 घायल

राजस्थान (Rajasthan)  पाली जिले (Pali District) के सुमेरपुर थाना क्षेत्र ( Sumerpur Police Station) से एक बड़ा सड़क हादसा (Major Road Accident) हुआ है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक की ट्रैक्टर ट्रॉली से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत और 25 महिला-पुरुषों के घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद घटना स्थल पर कोहराम मच गया।

हादसे को लेकर सामने आए अपडेट में बताया जा है कि यह घटना जिले के सुमेरपुर पालड़ी थाने के बीच नेशनल हाईवे पर हुई है। दुर्घटना के बाद मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। गुजरात के अंबाजी से रामदेवरा दर्शन के लिए श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे। पाली जिला कलेक्टर नमित मेहिता और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न वाहनों की गति स्पीड निर्धारित की थी। लेकिन शायद गति निर्धारित निर्देश का पालन व जांच करने वाला कोई जिम्मेदार नजर नहीं आया और यह हादसा हो गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” वहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी पाली जिले में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।