Breaking News

राजस्थान में एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत, झगड़े के बाद बिहार में गर्लफ्रेंड ने लगाई फांसी तो बॉयफ्रेंड ने जयपुर में कूदकर दी जान

राजधानी जयपुर (jaipur) में गुरूवार को बिहार में शुरू हुई एक प्रेम कहानी (love story) का दर्दनाक अंत हो गया. बिहार (bihar) में बचपन से एक दूसरे को प्यार करने वाले दो प्रेमियों (boyfriend-girlfriend) ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि किसी बात पर झगड़ा होने के बाद प्रेमी के मोबाइल बंद करने के बाद प्रेमिका फंदे से झूल गई वहीं यह खबर मिलते ही फिर जयपुर में प्रेमी ने बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से कूदकर जान (boyfriend suicide) दे दी. कहानी बिहार में मुजफ्फरपुर के रहने वाले अंजलि और विवेक की है जिन्होंने कल आत्महत्या कर ली. मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली अंजलि जायसवाल (23) और नीम चौक शंकरपुरी के रहने वाले विवेक कुमार (26) के बीच स्कूल के दिनों से ही अफेयर चल रहा था. दोनों एक ही स्कूल में पढ़ा करते थे. स्कूल के बाद 4 साल पहले विवेक इंजीनियरिंग करने राजस्थान के जयपुर आ गया वहीं अंजलि चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी में लग गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरूवार रात दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया जिसको दोनों की कोई कॉमन फ्रेंड सुलझा रही थी लेकिन इसी बीच विवेक ने फोन काट दिया और बंद कर लिया जिसके बाद सुबह उसे अपनी प्रेमिका की मौत की खबर मिली. मौत की खबर मिलने के बाद वह सकपका गया और दोपहर को जयपुर में कॉलेज की बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी.

अंजलि के फोन पर आया आखिरी कॉल बना गुत्थी

पुलिस ने बताया कि रात को अंजलि ने घरवालों के साथ खाना खाया और कमरे में सोने चली गई. इसके बाद देर रात उठकर खुद से चाय बनाई. पुलिस ने मुताबिक सुसाइड से समयय उसके कान में ब्लूटूथ लगा हुआ था और बेड पर उसकी किताबें खुली पड़ी थी. पुलिस को अंदेशा है कि देर रात करीब 1 से 2 बजे के बीच अंजलि ने आत्महत्या की होगी.

वहीं युवती दो मोबाइल फोन रखती थी इसकी जानकारी घरवालों तक को नहीं थी. पुलिस के मुताबिक एक मोबाइल पर बार-बार एक ही नम्बर से कॉल भी आ रहा था. अब पुलिस ने मोबाइल का लॉक तुड़वाकर जांच शुरू की है वहीं छात्रा के फोन पर आखिरी कॉल पुलिस की पूरी गुत्थी सुलझाने में मदद करेगा.

कॉलेज पूरी कर घर लौटने वाला था विवेक

बताया जा रहा है कि विवेक की पढ़ाई जून में पूरी होने वाली थी और अगले महीने वह बिहार लौटने वाला था. वहीं कॉलेज से ही उसकी नोएडा की एक कम्पनी में नौकरी भी लग गई थी लेकिन गुरूवार सुबह ही अंजलि की मौत की खबर मिलने के बाद वह भी छत से कूद गया.

विवेक के भाई राहुल ने जानकारी दी कि पिता सागर साह मछली व्यवसायी हैं और विवेक उसका बड़ा भाई था जो 4 साल से जयपुर में पढ़ाई कर रहा था. घटनास्थल पर मौजूद विवेक के दोस्त के मुताबिक सुबह उसके फोन पर किसी का कॉल आया जिसके बाद वह बात करते हुए बाहर गया और फिर बिल्डिंग के पिछले हिस्से से कूद गया. इसके साथ ही विवेक के मोबाइल पर लास्ट कॉल अंजलि के भाई का है ऐसे में विवेक के भाई का आरोप है कि उन्होंने उसे डराया धमकाया होगा या टॉर्चर किया होगा.