उत्तर भारत की बात करे तो कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इसी तरह यूपी के कई शहरों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही. प्रयागराज में मानों जैसे इन दिनों आसमान से आग बरस रही हो. तेज चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है.
लोग गर्मी और धूप से बचने के लिए अपने मुंह को ढक कर चल रहे हैं और बीच-बीच में पानी से मुंह भी धुल रहे. तेज धूप ने लोगों का सड़क पर चलना बेहाल कर दिया है. लोग ठंडे पेय पदार्थों का प्रयोग भी गर्मी से बचने के लिए लगातार कर रहे हैं, ताकि गर्मी से बचा जा सके. वहीं, जरूरी काम से ही लोग बाहर भी निकल रहे हैं.
एक्सपर्ट्स आने वाले समय में तापमान के और बढ़ने की संभावना जता रहे हैं. माना जा रहा है कि अभी जब अप्रैल के आधे महीने में लोगों का गर्मी की वजह से ये हाल है तो फिर आने वाले दिनों में गर्मी लोगों को कितना परेशान कर सकती है. सूरज की इस तपिश और मौसम के बदले हुए मिजाज ने प्रयागराज के लोगों को अप्रैल के महीने में ही बेहाल करके रख दिया है.
सूरज के तीखे तेवर और लू जैसी चलने वाली गर्म हवाओं के बीच पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी ने प्रयागराज को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के प्रयागराज में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आज भी बीते दिनों की तरह तेज धूप खिली रहेगी. आने वाले दिनों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
IMD के अनुसार, 18 अप्रैल को प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहेगा.