रूस (Russia) और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. यूक्रेन के विदेश मंत्री Sergey Lavrov ने कहा, ‘आज, रूसी सेना ने एक और यूक्रेनी मेयर, निप्रोरुडने येवेन माटेयेव के प्रमुख का अपहरण कर लिया है. रूसी आक्रमणकारी अब आतंक की ओर मुड़ रहे हैं. मैं सभी देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से यूक्रेन और लोकतंत्र के खिलाफ रूसी आतंकवाद को रोकने का आह्वान करता हूं.’ वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की और यूक्रेन अधिकारियों के अनुसार, रूसी सैनिकों ने शहर पर कब्जा करने के लिए मेलिटोपोल के गवर्नर का अपहरण किया गया है.
यूक्रेन की संसद ने ट्विटर पर बताया कि, “10 कब्जाधारियों के एक समूह ने मेलिटोपोल के मेयर इवान फेडोरोव का अपहरण कर लिया है. यह अपहरण इसलिए किया गया क्योंकि उन्होंने दुश्मनों के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया था.” मेयर को तब अगवा किया गया जब वह शहर में आपूर्ति की समस्या के समाधान के लिए फील्ड में निकले थे. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि, “मेलिटोपोल के मेयर का अपहरण केवल किसी विशेष व्यक्ति के खिलाफ ही नहीं, बल्कि एक विशेष समुदाय के खिलाफ, यूक्रेन के खिलाफ और लोकतंत्र के खिलाफ भी अपराध है. रूसी आक्रमणकारियों के कृत्यों को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की तरह देखा जाएगा.”
यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रशासन के उप प्रमुख ने शेयर किया वीडियो
यूक्रेन के राष्ट्रपति प्रशासन के उप प्रमुख, किरिलो टिमोशेंको ने पहले टेलीग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कुछ सैनिक एक इमारत से बाहर आते दिख रहे थे. उनके कब्जे में ब्लैक कपड़े पहने एक शख्स दिख रहा था और उसका चेहरा ढका हुआ था. यूक्रेनी संसद के अनुसार, मेलिटोपोल से 120 किलोमीटर उत्तर में एक ज़ापोरिज्जिया की क्षेत्रीय परिषद के उप प्रमुख का भई रूसी सैनिकों ने अपहरण कर लिया था. उन्हें कुछ दिन पहले ही रिहा किया गया है. यूक्रेन पर मास्को के आक्रमण के दूसरे दिन 25 फरवरी को रूसी सैनिकों ने दक्षिणपूर्वी शहर में प्रवेश किया था. अपने नए वीडियो संबोधन में राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को रूस पर मेयर को बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मास्को अब आतंकी रणनीति का सहारा ले रहा है.
रूसी हमले में एक बच्चे सहित 7 लोगों की मौत
अपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध से अब तक दोनों देशों को भारी नुकसान हुआ है. सैकड़ों आम लोगों और सैनिकों की मौत हो गई है. रविवार को भी शरणार्थियों के काफिले पर रूसी गोलाबारी में एक बच्चे सहित यूक्रेन के सात लोगों की मौत हो गई. हमले के बाद यह काफिला वापस लौटने के लिए मजबूर हो गया. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.