कांग्रेस (Congress) आज जयपुर (Jaipur Rally) में मंहगाई हटाओ रैली कर रही है. राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आप दूर-दूर से हमारी बात सुनने आए इसके लिए धन्यवाद. देश की हालत आप सबको दिख रही है. रैली महंगाई के बारे में है, जो आम जनता तो दुख हो रहा है उसके बारे में हैं. देश की जो आज हालत है, शायद कभी नहीं हुई. पूरा का पूरा धन चार पांच पूंजीपतियों के हाथ, देश के सारे शिक्षा संस्थान एक संस्थान के हाथ. देश को जनता नहीं चला रही है. चार-पांच पूंजीपति चला रहे हैं और पीएम उनका साथ दे रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि जो जीवों की एक आत्मा नहीं हो सकती. क्या दो जीवों की एक आत्मा हो सकती है? वैसे ही दो शब्दों का एक मतलब नहीं हो सकता. हर शब्द का अगल मतलब होता है. देश की राजनीति में आज दो शब्दों की टक्कर है. दो अलग शब्दों की. एक शब्द हिंदू दूसरा शब्द हिंदूत्ववादी . ये दो अलग शब्द है. राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी हिंदू थे. गोड़ से हिदुत्ववादी था. महात्मा गांधी ने किताब लिखी सत्य के साथ मेरे प्रयोग और अंत में एक हिंदुत्ववादी ने उनकी छाती में तीन गोली मार दी.
हिंदू कभी नहीं डरता, हिंदुत्ववादी डरता हैं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आगे कहा कि हिंदू कभी नहीं डरता लेकिन हिंदुत्ववादी डरता है. उसे किसी भी कीमत पर सत्ता चाहिए. ये देश हिंदूओं का देश है, हिदुत्वावदियों का नहीं. अगर आज इस देश में महंगाई है तो वो हिंदुत्ववादी सत्ता की वजह से है. उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी कहते थे मुझे सच चाहिए सत्ता नहीं. लेकिन ये हिंदुत्ववादी कहते हैं कि हमें सत्ता चाहिए, सच से कोई मतलब नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा कि आप शास्त्र पढ़िए, रामायण पढ़िए, गीता पढ़िए. मुझे एक जगह दिखा दीजिए कहा लिखा है गरीब को कुचलना है. गीता में कृष्ण ने अर्जुन से ये नहीं कहा अपने भाइयों को सत्ता से लिए मारो. कृष्ण ने अर्जुन से कहा कि अपने भाइयों को सच्चाई के लिए मारो. 3 हजार साल से हिंदू को कोई नहीं दबा पाया. अब भी नहीं हो सकता. नरेंद्र मोदी और उनके दोस्तों ने 7 साल में भारत को बर्बाद कर दिया.
400 शहीद किसानों को मुआवजा दिया
राहुल गांधी ने कहा कि हम समझे कि किसान इस देश की रीड़ की हड्डी है. उसके बिना कुछ नहीं हो सकता. नरेंद्र मोदी जी ने किसानों की छाती में चाकू मारा. वो भी पीछे से मारा. क्योंकि वो हिंदुत्ववादी हैं. इसके बाद जब हिंदूवादी किसान हिदुत्ववादी के सामने खड़ा हुआ तो माफी मांगी. पंजाब सरकार ने 400 शहीद किसानों के परिवार को 5 लाख रुपए दिए. 152 किसानों को रोजगार दिया बाकि को भी जल्द दे देंगे.
चीन की सेना हमारे देश के अंदर आ जाती है. नरेंद्र मोदी मना कर देते हैं. फिर रक्षा मंत्रालय कहता है चीन हमारे देश में है. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान को इस आक्रमण के खिलाफ खड़ा होना होगा. आप देखना ये देश, ये राजस्थान एक आवाज पर खड़ा होगा. नरेंद्र मोदी को रास्ता दिखाएगा. कोरोना में लोग पैदल चले, सैकड़ों लोग सड़को पर मर गए. नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि थाली बजाओ, फोन की लाइट जलाओ और मर जाओ. आज रोजगार खत्म हो गया है. क्योंकि रोजगार किसान पैदा करता है. राहूल गांधी ने कहा देश को सच्चाई पहचानी होगी. मैं हिंदू हूं, मैं हिंदुत्ववादी नहीं हूं. मैं नहीं डरता. आप लोग बहुत दूर-दूर से आए हैं. आप इस देश औऱ कांग्रेस पार्टी की शक्ति हैं. आप भी मत डरिए, डरने की कोई जरूरत नहीं है.
प्रियंका गांधी की हुंकार
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे इस धरती पर खड़े होकर गर्व हो रहा है कि यहां कांग्रेस की सरकार है. मुझे पता है आज प्रदेश और देश की जनता बहुत संकट है और आप किस संकट से गुजर रहे हैं. आज ये महंगाई हटाओ रैली है. मुझे पता है आज किस लिए यहां आए हैं. क्योंकि आप महंगाई से त्रस्त है.
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि दो तरह की सरकारें होती है एक जो जनता के लिए काम करती है. वहीं दूसरी सरकार लालच करती है और झूठ बोलती है. केंद्र की सरकार दूसरी तरह की सरकार है. उत्तर प्रदेश में सरकार विज्ञापन कर रही है लेकिन किसानों का खाद नहीं दिलवा पा रही है. उत्तर प्रदेश में कई लोग खाद की लाइन खड़े-खड़े मर गए. प्रियंका गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार जनता को गुमराह कर रही है. केंद्र सरकार कभी विकास या महंगाई की बात नहीं करती.
देश की जनता महंगाई से त्रस्त: सीएम अशोक गहलोत
वहीं सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पूरे देश की जनता महंगाई से त्रस्त हैं. महंगाई की मार सबसे ज्यादा गरीब पर पड़ती है. हम जानते हैं कि मोदी सरकार ने कुशासन से अगर किसी ने मुकाबला किया है तो वो राहुल गांधी हैं. जिस प्रकार से किसानों का आंदोलन एक साल से ज्यादा चलना का अध्याय है. आज पीएम को जनता से मांगनी पड़ रही है. आज हालात बहुत खराब है. महंगाई बढ़ाने का कारण केंद्र सरकार की नीति है. केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के साथ सही व्यवहार नहीं कर रही.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना के समय हमने किसी को भूखा नहीं सोने दिया. पूरी जनता ने मिलकर हमारा साथ दिया. हम प्रधानमंत्री को पत्र लिखते हैं लेकिन कोई जवाब नहीं आता. पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री होगे, जो सीएम के पत्रों का जवाब नहीं देते. ये सरकार घमंड में चल रही है. समय आने पर जनता इसका जवाब देगी.
रैली में सोनिया गांधी भी हुईं शामिल
राहुल (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के साथ रैली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी शामिल हुईं. इस महारैली को राहुल गांधी के फिर से कांग्रेस अध्यक्ष पद पर ताजपोशी की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. राजस्थान में लगे पोस्टर-बैनर और अखबारों में राहुल गांधी की तस्वीरों को खास तवज्जो दी गई है. इस मौके पर कांग्रेस किसान, महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है.
रैली में देश भर से पार्टी कार्यकर्ता और अन्य प्रमुख नेता भाग लेंगे. कांग्रेस महासचिव एवं राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय रैली है, जिसमें अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल होंगे. महारैली के लिए कांग्रेस तमाम दिग्गज नेता शनिवार शाम को ही जयपुर पहुंच गए हैं. पार्टी के संगठन महासचिव रणदीप सुरेजवाला ने यहां कहा, प्रस्तावित ‘महंगाई हटाओ महारैली (Congress rally against inflation) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी.
पोस्टरों-बैनरों का केंद्र बने राहुल गांधी
कांग्रेस की महंगाई हटाओ महारैली के लिए जयपुर शहर की प्रमुख सड़क चौराहे पोस्टर-बैनरों से पाट दिया गया है. ज्यादातर पोस्टरों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को प्रमुखता से जगह दी गई है. इन पोस्टर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तस्वीरें भी हैं. खास बात यह है कि इनमें राहुल गांधी के फोटो को प्रमुखता दी गई है और वह हर पोस्टर के केंद्र में हैं. कांग्रेस की इस रैली को महंगाई के साथ-साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ पार्टी के बड़े हमले के रूप में देखा जा रहा है.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को कुछ स्थानीय अखबारों के पहले पन्ने पर जो विज्ञापन दिया गया उसमें भी बीच में राहुल गांधी की ही तस्वीर है. राजनीतिक गलियारों में इसे राहुल गांधी को पार्टी का नया अध्यक्ष बनाए जाने की तैयारियों के संकेत में रूप में देखा जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री वी नारायणसामी ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के बाहर कहाकि राहुल गांधी हमारे नेता हैं. हर कोई चाहता है कि वह दुबारा पार्टी अध्यक्ष बनें.