Breaking News

ममता बनर्जी को फिर लगा बड़ा झटका, एक और मंत्री ने छोड़ा साथ

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले ममता बनर्जी को एक के बाद एक लगातार राजनीतिक झटके लग रहे हैं। इस कड़ी में अब तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव बनर्जी ने शुक्रवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।

इससे कुछ दिन पहले ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से भी त्यागपत्र दे दिया था। उन्हें ममता ने राज्य के वन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी थी।

West Bengal: Big shock to Mamata government, Forest Minister Rajiv Banerjee  resigns - NewsIndia24Live

दोमजूर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले बनर्जी ने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। दो बार विधायक चुन गए बनर्जी ने कहा, मैंने राज्य विधानसभा के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। मैंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा है। मैं पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे जनता की सेवा करने का मौका दिया। उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में मैं दोमजूर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहूंगा।

 

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी के नेताओं का पद से और पार्टी से इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। सुवेंदु अधिकारी सहित कई बड़े नेता भाजपा का दामन थाम चुके हैं। ऐसे में पार्टी के लिए अपने नेताओं को एकजुट रखना चुनौती बन गया है। वहीं भाजपा राज्य में सरकार बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही है। ऐसी अटकलें हैं कि बनर्जी भाजपा में शामिल हो सकते हैं।