न्यूजीलैंड (New Zealand) में शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप (Earthquake in New Zealand) की तीव्रता 6.5 रही है. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, मैक्वेरी द्वीप (Macquarie Island) के पास एक भूकंप (New Zealand Earthquake) आया, जो न्यूजीलैंड और अंटार्कटिका (Antarctica) के बीच आधे रास्ते में स्थित है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 मापी गई और भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
इससे पहले, मार्च में न्यूजीलैंड से एक हजार किलोमीटर दूर केरमाडेक द्वीप समूह पर लगातार कई भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस दौरान 8.1 तीव्रता का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था. इसके अलावा 7.4 और 7.3 तीव्रता के भूकंप के झटके भी महसूस किए गए थे. सुनामी के खतरे के मद्देनजर न्यूजीलैंड में कई जगह सड़कों पर जाम लग गया और अफरातफरी की स्थिति भी उत्पन्न हो गई क्योंकि अधिकतर लोग ऊंचाई वाले स्थानों की ओर जाने की कोशिश कर रहे थे.
गिसबोर्न के पास टोकोमारू बे सहित कई स्थानों पर स्थानीय लोगों ने छोटी लहरों के वीडियो भी बनाए. राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने दिन में कहा था कि खतरा टल गया है और लोग अपने-अपने घरों में वापस लौट सकते हैं, लेकिन समुद्र तट पर जाने से बचें. ‘अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण’ ने कहा था कि सबसे शक्तिशाली भूकंप का केन्द्र केरमाडेक द्वीप समूह के पास 19 किलोमीटर की गहराई पर था. एजेंसी ने एक रिपार्ट में कहा था कि इससे पहले 1973 में क्षेत्र में 8.0 तीव्रता का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया था.
जापान में भी आया भूकंप
वहीं, रविवार को जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई. इस बात की जानकारी यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप केंद्र (EMSC) ने दी है. सार्वजनिक प्रसारक एनएचके ने कहा, भूकंप का केंद्र राजधानी टोक्यो के पूर्व में इबाराकी प्रांत का दक्षिणी भाग था (Tokyo Eartquake). प्रत्यक्षदर्शियों ने टोक्यो में भूकंप से हिलती इमारतों को देखा, लेकिन फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है.
जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी जापान के टोक्यो और आसपास के इलाकों में रविवार को जोरदार भूकंप आया, लेकिन सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. 5.2 तीव्रता का भूकंप दोपहर 12:31 बजे आया था. जिसे राजधानी और अन्य क्षेत्रों के उत्तर पूर्व में इबाराकी में शून्य से सात के जापानी भूकंपीय पैमाने पर 4 दर्ज किया गया है.