भारतीय नौसेना की ताकत में इजाफा हुआ है। यह इजाफा एंटी शिप मिसाइल के रूप में हुआ है। भारतीय नाैसेना और डीआरडीओ ने पूर्णत: स्वदेशी नौसेना एंटी शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
मिसाइल की टेस्टिंग सीकिंग 42बी हेलीकॉप्टर से की गई। यह फायरिंग साधक और मार्गदर्शन प्रौद्योगिकियों सहित विशिष्ट मिसाइल प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताई जा रही है। अहम मिसाइल तकनीक के मामले में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह परीक्षण बेहद अहम कदम है। नौसेना के लिए यह परीक्षण एक और मील का पत्थर साबित होगा। इस सफल परीक्षण के बाद समुद्री सीमा की रक्षा में तैनात नौसेना की ताकत में इजाफा होगा और दुश्मनों को भी करीब आने से पहले कई बार सोचना होगा।