नागपुर: कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर चल रही खींचतान ने बीजेपी को हमला करने का मौका दे दिया है. उत्तर प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता साक्षी महाराज ने कहा है कि सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को ‘‘खत्म करने के लिए काफी’’ हैं और किसी को कुछ करने की जरूरत नहीं है.
साक्षी महाराज ने की भागवत से मुलाकात
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत से यहां संघ मुख्यालय में मुलाकात करने के बाद महाराज ने कहा, ‘‘कांग्रेस डूब रही है.’’ मोहन भागवत से मुलाकात पर साक्षी महाराज ने कहा कि यह एक ‘‘शिष्टाचार दौरा है.’’
कांग्रेस को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘‘अपने कृत्यों के कारण डूब रही है और हमें कुछ करने की जरूरत नहीं है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘(कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष) सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस को खत्म करने के लिए काफी हैं और किसी को कुछ करने की जरूरत नहीं है.’’
‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि देश में विपक्ष नहीं है- साक्षी महाराज
इतना ही नहीं साक्षी महाराज ने यह भी कहा कि यह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ है कि देश में विपक्ष नहीं है. उत्तरप्रदेश की राजनीति पर महाराज ने कहा कि योगी आदित्यनाथ देश के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या में जल्द ही भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा.’’
बता दें कि कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं की तरफ से सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र को लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ है. इस पत्र में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया से ‘‘पूर्णकालिक और दिखने वाला नेतृत्व’’ की मांग की थी.