Breaking News

ब्रिगेडियर लिड्डर को अंतिम विदाई देने पहुंचे अजित डोभाल

कुन्‍नूर हेलीकाप्‍टर हादसे (CDS helicopter crash) की भेंट चढ़े सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत अन्‍य 13 पर पूरा देश शोक मना रहा है। हादसे में देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत 11 अन्य सैन्य जवान व अधिकारी भी शहीद हुए हैं। वहीं, इस हादसे में पंचकूला निवासी ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिड्डर का भी देहांत हुआ है। जैसे ही पंचकूला में ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिड्डर (Brigadier Lakhbinder Singh Lidder) के शहीद होने की यह बुरी खबर लोगों को मिली तो हर कोई स्तब्ध था। ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह के हेलीकाप्टर दुर्घटना में शहीद होने पर पंचकूला में शोक की लहर है।

ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह का पंचकूला सेक्टर-12 में आवास मकान नंबर 357 पर उनके मित्र व अन्य लोग शोक जताने पहुंच रहे हैं। 20 साल से उनके पड़ोसी और मित्र रहे कर्नल भूपेंद्र सिंह का दर्द छलक पड़ा। नम आंखों से भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह हादसा केवल पंचकूला के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए महा क्षति है। उन्होंने बताया कि ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिड्डर बेहद जिंदादिल और खुशदिल इंसान थे और एक डेकोरेटेड आफिसर थे। उनका परिवार माता, पत्नी दिल्ली में उनके साथ ही रहते थे। वो कभी कभार पंचकूला स्थित अपने घर में आते थे, लेकिन जब भी वह यहां आते थे तो दिल खोलकर सबसे मिलते थे। उन्होंने कभी भी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि वह इतने बड़े पद पर रहकर देश सेवा कर रहे हैं।