नेशनल हाईवे (National Highway) 56 स्थित रामदेव जी (Ramdev Ji) के समीप तेज रफ्तार जोधपुर से प्रतापगढ़ (Jodhpur to Pratapgarh) जा रही यात्री बस (Bus) अनियंत्रित हो पलट गई। घटना में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल (passenger injured) हो गए। इनमें तीन से चार जनों को गंभीर रूप से चोंट लगी। घटना के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस और अन्य साधनों की मदद से उपचार के लिए छोटीसादड़ी अस्पताल (Chhotisaddi Hospital) में भर्ती कराया है। मदद के लिए हर कोई व्यक्ति दौड़ पड़ा है अस्पताल में भी समाजसेवी संस्थाओं के लोग पहुंचे हैं और घायलों का उपचार करवाने में मदद कर रहे हैं।
जानकारी अनुसार तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। छोटे वाहन हो या फिर बड़े वाहनों को तेज गति से चालक चला रहे हैं। इससे दुर्घटनाएं बढते जा रही है। मंगलवार को नेशनल हाईवे 56 पर तेज रफ्तार बस पलट गई। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 56 स्थित रामदेव जी से आगे बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके साथ ही मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। बस में बैठे यात्रियों के चीख पुकार की आवाज़ आने लगी।
इस बीच किसी ने घटना की जानकारी छोटीसादड़ी पुलिस व 108 एम्बुलेंस को दी। दोनों टीम एक साथ स्थल पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस, पुलिस वाहन व अन्य वाहनों की मदद से छोटीसादड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बस में सवार महिला व बच्चे समेत लगभग एक दर्जन यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया। इसमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ विजय कुमार गर्ग के नेतृत्व में चिकित्सा टीम द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।