पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा (BJP) लगातार तृणमूल कांग्रेस पार्टी और पर हमलावर होती दिख रही है। पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने एक बार फिर ममता सरकार पर हमला बोला और बोला कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा का आना और ममता जी का जाना तय है।
बर्धमान जिले में किसान सुरक्षा ग्राम सभा को संबोधित करते हुए कहा, जिस तरह से यहां पर आप सभी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। जिस गर्मजोशी से आपने मेरा स्वागत किया है, ये बताता है कि ममता बनर्जी का जाना निश्चित है और भाजपा का आना तय है। भाजपा अध्यक्ष ने बोला ममता सरकार के राज में किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने बोला कि हम आपको न्याय दिलाएंगे। ‘ जेपी नड्डा ने नारा लगाते हुए कहा, ‘मोदी तुम आगे बढ़ो, किसान तुम्हारे साथ है। किसान की आवाज आपके साथ है। ‘
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा को आना है और ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी सरकार बनाकर आपकी ख़्वाहिश पूरी करें। ‘ उन्होंने बोला कि आज से लेकर 24 दिनांक तक हमारे कार्यकर्ता किसानों से अनाज लेंगे और कसम खाएंगे कि किसानों की जंग भाजपा लड़ेगी। फिर 24 जनवरी से 31 जनवरी तक हम गांव-गांव में कृषक भोज करेंगे और 40 हजार ग्राम सभाओं में अपनी बात रख कर भाजपा की सरकार बनाने का रास्ता बुलंद करेंगे।
जेपी नड्डा ने बोला ममता जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर किसान सम्मान निधि से जुड़ने के लिए बोला है। उन्हें शायद पता नहीं है कि मोदी जी ने कृषि सुरक्षा अभियान प्रारम्भ कर दिया है। ऐसे में अब उनकी चिट्ठी की आवश्यकता नहीं है। ममता जी जमीन, बंगाल से खिसक गई है तो बंगाल किसान की याद आई है। लेकिन अब पछताए होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत।