Breaking News

प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड पर मायावती हुईं तल्ख, BJP के साथ सपा पर साधा निशाना

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रयागराज में एक ही दलित परिवार के चार लोगों की हत्या को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के साथ ही विपक्षी समाजवादी पार्टी को भी निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बीजेपी भी समाजवादी पार्टी के नक्शे कदम पर चल रही है। उसे दलितों के लिए अब कोई चिंता नहीं है। बसपा प्रमुख ने शनिवार की सुबह ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अभी हाल में दबंगों द्वारा की गई एक दलित परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या अति-दुःखद एवं शर्मनाक है। दलित परिवार के चार लोगों की हत्या सरकार की लचर कानून-व्यवस्था को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि इस मामले में बीजेपी भी अब सपा सरकार के ही नक्शेकदम पर चल रही है। मायावती ने ट्वीट किया कि इस घटना के बाद सबसे पहले पहुंचे बाबूलाल भांवरा के नेतृत्व वाले बसपा के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रयागराज में दबंगों का जबरदस्त आतंक है, जिसके कारण ही यह घटना हुई। बसपा की मांग है कि सरकार सभी दोषी दबंगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे।

 

ये है मामला

ज्ञात हो कि प्रयागराज के फाफामऊ के गोहरी गांव में बुधवार की रात एक दलित परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई थी। मृतकों में फूलचंद (50), 45 वर्षीय पत्नी मीनू, 10 साल का बेटा शिव और 17 वर्षीय बेटी शामी हैं। चारों के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया गया था। सभी के खून से लथपथ शव सुबह घर के भीतर पड़े मिले थे। पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड मामले में हत्या, दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट में दर्ज किया है। परिजनों की तहरीर पर फाफामऊ पुलिस स्टेशन में सेक्शन 147, 148, 149, 302,376 डी और पाक्सो एक्ट में दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस ने 17 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उधर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट से मौत की पुष्टि हुई है। मां और नाबालिग बेटी दोनों की रेप के बाद गला दबाकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैवानियत का सच सामने आया है। आगे की जांच के लिए मां और बेटी दोनों का वेजाइनल स्वाब सुरक्षित किया गया है।

योगी सरकार ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

इस मामले में योगी सरकार की तरफ से परिजनों को 16.50 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों में से 8 लोगों को हिरासत में ले लिया है। दो अभियुक्तों की लोकेशन मुंबई में पाई गई है, उन्हें भी लाने के लिए पुलिस टीमें भेजी जा रही हैं।