दुनिया आधुनिकीकरण की तरफ अग्रसर होती जा रही है. आज के युग में हर प्रकार के कार्यों में आधुनिकता लाने के लिए नई तकनीकों का प्रयोग किया जाता है. ऐसे में किसानों का रूझान भी परंपरागत खेती से हटकर नई तकनीकों और उन्नत खेती की तरफ बढ़ता जा रहा है.
ऐसे ही हिसार के सलेमगढ़ गांव के किसान विकास ने (mushroom farming in hisar) आधुनिक तकनीक और अपने आइडिया को मिलाकर मशरूम की खेती (Mushroom farming) का व्यवसाय शुरू किया है. इन्होंने अपना व्यवसाय तो शुरू किया ही है, इसके साथ ही अन्य किसानों के लिए मशरूम की खेती करने के लिए नई राह भी तैयार कर दी. अपने आइडिया से विकास ने सालाना 60 लाख टर्नओवर की कंपनी खड़ी कर ली है, और कई लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.