शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक स.प्रकाश सिंह बादल की अंतिम अरदास में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कहा कि आज बादल साहिब का जाना देश के लिए बड़ा घाटा है। शिअद में इमरजेंसी के समय प्रकाश सिंह बादल लोकतंत्र की रक्षा के लिए चट्टान की तरह खडे़ रहे।
उन्होंने कहा कि मैं कई बार बादल साहब से मिला। जब भी मिला कुछ सीखने को मिला। मुश्किल समय में उनसे सुझाव लिए। दल दोनों के अलग थे, लेकिन उन्होंने वही सुझाव दिया जो मेरे दल के लिए भी सही था। इतनी पारदर्शिता के साथ सुझाव एक महापुरुष ही दे सकता है। रिकॉर्ड के आधार पर कह सकता हूं, नए पंजाब की नींव उन्हीं ने रखी। अमित शाह ने कहा कि सुखबीर बादल से बात हो रही थी, उन्होंने बताया हिंदू सिख एकता के लिए बादल साहब ने काम किया। बादल गांव में मस्जिद, मंदिर और गुरुद्वारा बादल साहब का बनाया हुआ है। आज भाईचारे का सरदार चला गया।