इस्लामाबाद। गिलगित बाल्टिस्तान को अलग प्रांत बनाकर यहां की स्थिति बदलने की पाकिस्तान सरकार की कोशिश के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इसे लेकर गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों ने मुजफ्फराबाद (पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर), कराची और हुजा में सरकार के विरोध में प्रदर्शन किए। इन लोगों ने बाबा जान जैसे मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भी विरोध जताया है।
गुलाम कश्मीर के पीएम के खिलाफ मुकदमा
पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर के कथित प्रधानमंत्री फारूक हैदर खान के खिलाफ पाकिस्तान सरकार ने देश के खिलाफ साजिथ रचने का मुकदमा दर्ज किया है। उन पर लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया गया है। हैदर पर अपनी पार्टी के नेता नवाज शरीफ का हाल में दिया गया ऑनलाइन भाषण सुनने का आरोप लगाया गया है। नवाज शरीफ ने इस भाषण में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ वक्तव्य दिया था।