पंजाब में नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है। पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने पंजाब के बड़े नगर निगमों जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, फगवाड़ा व पटियाला में 15 नवंबर से पहले चुनाव करवाने के निर्देश दिए है। इस संबंध में स्थानीय निकाय विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर ली है। साथ ही राज्य चुनाव आयोग को औपचारिक पत्र भी भेज दिया है।
Municipal Elections in Punjab: आपको बता दें कि अमृतसर, पटियाला, जालंधर और लुधियाना के मेयर और पार्षदों का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो गया था, जबकि फगवाड़ा नगर निगम के अस्तित्व में आने के बाद से लेकर अभी तक केवल एक बार भी चुनाव हुए हैं। राज्य सरकार ने निगमों में वार्डबंदी आदि का काम पूरा कर लिया है।
बता दें कि दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 के बीच 34 नगर परिषदों और नगर पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है। चुनाव आयोग के अंतिम फैसले के बाद नगर निगम चुनाव की तारीख तय हो जाएगी, उसी के अनुसार चुनाव कराए जाएंगे।
आपको बता दें कि गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित के अगस्त महीने में जारी आदेशों के बाद पंजाब सरकार इन चुनावों को लेकर हरकत में आ गई थी और वार्ड बंदी का काम तेज किया गया था। गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने 15 नवंबर से पहले चुुनाव करवाने के आदेश दिए थे।