नये साल पर सीरिया (Syria) में नई जंग की शुरुआत हो गई है। इजरायल की सेना (israeli army) ने साल के शुरुआत में ही सीरिया पर बड़ा हवाई हमला (big air strike on syria) किया है। सीरियाई सेना के मुताबिक, सोमवार तड़के इजरायल की तरफ से सीरिया की राजधानी दमिश्क के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Damascus International Airport) पर मिसाइलें दागीं। इस हवाई हमले में दो सैनिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एयरपोर्ट काफी क्षतिग्रस्त हुआ है। इससे पहले जून महीने में भी इसी एयरपोर्ट पर इजरायल ने हवाई अटैक किया था। उस वक्त भी एयरपोर्ट पर जान और माल दोनों का काफी नुकसान हुआ था। बता दें कि इजरायल सीरिया और ईरान की दोस्ती को खुद के लिए खतरा मानता है।
सीरियाई सेना ने कहा कि इस साल के पहले हमले से आसपास के इलाके में भी जानमाल का नुकसान हुआ है। कुछ ही महीनों के भीतर यह दूसरी बार है जब दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इजरायल ने मिसाइलें दागी हैं। इस पूरे प्रकरण में इजरायल की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
सोमवार तड़के हुए इस हवाई हमले में सीरियाई सेना के दो जवानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बता दें कि 10 जून को भी दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इजरायली हवाई हमले ने बुनियादी ढांचे और रनवे को काफी नुकसान पहुंचाया था। मरम्मत के दो सप्ताह बाद इसे फिर से खोल दिया गया था।
इज़राइल ने हाल के वर्षों में सीरिया के सरकार-नियंत्रित हिस्सों के अंदर लक्ष्यों पर सैकड़ों हमले किए हैं, लेकिन कभी इस तरह के ऑपरेशनों को स्वीकारा नहीं। हालांकि, इज़राइल यह जरूर स्वीकारता है कि उसके निशाने पर लेबनान के हिजबुल्लाह जैसे ईरान-सहयोगी आतंकवादी समूहों के ठिकाने हैं। जिसने सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद की सेना का समर्थन करने के लिए हजारों लड़ाकों को भेजा है।