पंजाब पुलिस ने नए साल पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर जारी किया गया है। इनपुट यह है कि आतंकी पुलिस स्टेशनों और सरकारी बिल्डिंगों पर हमला कर सकते हैं। इस इनपुट के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट जारी करते हुए चाैकसी बढ़ाने जा रही है। एक दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वालों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था और दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 किलोग्राम हेरोइन, हथियार और कारतूस बरामद किए थे। दरअसल पंजाब के सरहाली पुलिस थाने पर हुए आरपीजी हमले के बाद पुलिस ने कई जगह छापेमारी की।
केंद्रीय खुफिया एजेंसी के इनपुट्स के मुताबिक, पाकिस्तान से संबंध रखने वाले आतंकी नए साल के मौके पर पंजाब के पुलिस स्टेशन और सरकारी बिल्डिंगों को निशाना बना सकते हैं। आतंकियों की साजिश आरपीजी से पुलिस स्टेशन पर हमला करने की है। सूत्रों के मुताबिक मोहाली में एक पुलिस स्टेशन की रेकी भी जा चुकी है।