रिपोट :- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।
देवबंद। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलौर पुलिस चौकी देवबंद का उद्घाटन आज भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा एडवोकेट ने करते हुए कहा कि सरकार जन स्वास्थ्य के प्रति ईमानदारी से कर्तव्यनिष्ठा से सबका साथ सबका विकास योजना से कार्य कर रही है। सरकार चिकित्सालयों की स्थापना कर और स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगो के उपचार के प्रति गंभीरता पूर्वक कार्य योजना पर कार्य कर रही है। जन आरोग्य मेले में लाभार्थियों को सभी प्रकार की जांच, महिला टीकाकरण, बच्चों के टीकाकरण, लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड, दिमागी बुखार सहित अन्य रोगों के उपचार को कटिबद्ध होने के साथ कुपोषित बच्चों, माताओं के उपचार पर विशेष ध्यान दे रही है। योग्य चिकित्सक, स्टाफ नर्स, एएनएम पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार का एक ही सपना है स्वस्थ स्वच्छ प्रदेश हो अपना।
इस मौके पर भाजपा नगर मंत्री व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष अजय गर्ग, फार्मेसिस्ट इसरार अहमद, स्टाफ नर्स प्रीति सिंह, स्टाफ नर्स अर्चना सैनी, लैब टेक्नीशियन सोनू कुमार, एएनएम राजेश कुमार, आशा टीना बेबी, स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा। स्टाफ द्वारा भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप शर्मा एडवोकेट का बुके देकर स्वागत किया गया। संदीप शर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि सभी स्टाफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सभी नागरिकों को समस्त सुविधाएं दे, दवाइयां दे एवं उनकी बीमारियों का उचित उपचार दे यही सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सर्वजन सर्व विकास के हितों का ध्यान रखते हुए सबसे निम्न पायदान पर रह रहे व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने को कटिबद्ध है।