नोएडा पुलिस ने ऑनलाइन सेक्स रैकेट चलाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. उन्होंने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो लड़कियों को भी रेस्क्यू करवाया गया है. नोएडा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. दरअसल, थाना सेक्टर-24 पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन सेक्स रैकेट की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने इस सेक्स रैकेट को चलाने वाले राजेश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी राजेश गाजियाबाद का रहने वाला है. पुलिस ने उसे ग्रेटर नोएडा के कासना से गिरफ्तार किया है.
यह शख्स पिछले कुछ समय से कासना इलाके में रह रहा था. जांच में पता चला कि आरोपी राजेश WhatsApp के माध्यम से एक बड़ा सेक्स रैकेट चलाता है. वह ऑनलाइन डील करने के बाद लड़कियों को होटल, गेस्ट हाउस, कोठी और मकान जैसी अलग-अलग जगहों पर भेज दिया करता है. सेक्स रैकेट के माध्यम से यह ग्राहकों से मोटी रकम वसूल लिया करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
इससे पहले बिहार के गया से एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ था. इस धंधे से जुड़े 15 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. व्हाट्एस ग्रुप और सोशल मीडिया पर लड़कियों की तस्वीरें भेजकर सौदा तय होता था. उसके बाद लड़कियों को बुलाया जाता था. गया के अलावा पटना और आसपास के जिलों के कई लोग इस धंधे में शामिल बताए गए. पुलिस ने इनके पास से 16 मोबाइल फोन भी जब्त किए. संचालक के मोबाइल में करीब डेढ़ हजार ग्राहकों के नंबर सेव थे.
दरअसल, पुलिस को खबर मिली थी कि महिमा होटल के बगल में बिना नाम के चल रहे गेस्ट हाउस में अनजान लोगों का लगातार आना जाना हो रहा है. पुलिस ने सूचना को कंफर्म करने के बाद विशेष टीम का गठन किया और उसके बाद छापेमारी की. बेनामी गेस्ट हाउस से पुलिस ने मौके से लड़कियां समेत करीब पंद्रह लोगों को गिरफ्तार किया. एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि सेक्स रैकेट से कई लड़किया जुड़ी हुई हैं. सभी लड़कियां कोलकाता के बंगाल के अन्य हिस्सों की रहने वाली हैं.