जालंधर वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर सीएम मान ने कमर कसनी शुरु कर दी है। इसे लेकर सबसे बड़ा फैसला सीएम मान ने जालंधर में शिफ्ट होने का किया है। वह दीप नगर में परिवार समेत किराए के मकान में रहेंगे और यहीं से वह वेस्ट सीट को लेकर रणनीति बनाएंगे। यह फैसला कल चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद लिया गया है।
सीएम मान जल्द ही यहां शिफ्ट हो जाएंगे। वह अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर और बहन मनप्रीत कौर के साथ यहां रहेंगे। यह उनका नया ठिकाना सिर्फ उपचुनाव तक एक महीने के लिए नहीं बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव तक रहेगा। मिली जानकारी के अनुसार सीएम मान हफ्ते में तीन दिन इसी घर में मौजूद रहेंगे। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि इससे दोआबा और मांझा इलाके के नेताओं और लोगों के साथ वह नजदीकी संपर्क में रहेंगे।
सरकार आप के द्वार कार्यक्रम को भी इससे बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि लोकसभा उप चुनाव के दौरान सीएम मान और उनकी टीम होटलों में ही रुकी थी। मगर इस बार उप चुनाव के लिए सीएम मान ने जालंधर में किराए पर घर लेने का फैसला लिया है।