हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय कुल्लू महिला थाना (Women Police Station Kullu) के समीप लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन से चार लड़कियां एक लड़की को पीट रही है. हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि लड़कियों के बीच मारपीट किस बात को लेकर हुई है. एक वीडियो में एक लड़की दूसरी से कह रही है कि उसने कुत्ता चोरी (Dog) का आरोप लगाया है और इसी बात पर पीड़ित को थप्पड़ भी जड़ती है. साथ ही वीडियो में पर्स चोरी की भी बात लड़की कहती है. मारपीट की घटना सरवरी के उस जगह की है, जहां कुछ दूरी पर महिला थाना भी है. वीडियो में मारपीट करने वाली लड़कियां गाली-गलौज भी कर रही हैं.
मारपीट का वीडियो कुछ युवकों ने अपने मोबाइल में कैद कर दिया और उसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे यह वीडियो पुलिस के पास पहुंच गए हैं, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू शहर में लड़कियों के बीच होने वाली मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. केस में महिला थाना में आरोपी लड़कियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.