छत्तीसगढ़ में पहले चरण के वोटिंग के बीच बीजापुर और कांकेर जिले में नक्सलियों ओर पुलिस के बीच मुठभेड़ चली. यह मुठभेड़ पदेड़ा के दक्षिण हिस्से में हुई है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ की वजह से सारे मतदाता पोलिंग बूथ छोड़कर भाग खड़े हुए हैं. यह मुठभेढ़ लगभग 5-10 मिनट चली. माओवादियों को 2-3 शव उठाकर भागते हुए देखा गया है, मौके पर खून के धब्बे और शवों को घसिटने के निशान भी मिले हैं. बीजापुर के एसपी ने नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की पुष्टि की है.
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों समेत कुल 20 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में पनावर गांव के समीप आज दोपहर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जिला रिजर्व गार्ड की टीम को गश्त के लिए रवाना किया था. जैसे ही टीम पनावर गांव के करीब पहुंची नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. कुछ देर तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही, इसके बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. घटनास्थल की तलाशी के बाद सुरक्षाबलों को एक एक-47 राइफल बरामद हुई है. घटना में कुछ नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है. फिलहाल गश्ती दल पूरे इलाके की छानबीन कर रहा है.