Breaking News

चेतेश्वर पुजारा ने ना फिफ्टी लगाई ना शतक फिर भी झूम उठा स्टेडियम, जानिए ऐसा कौनसा कमाल किया

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अभी बुरे समय से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से रन सूख गए हैं. लेकिन इंग्लैंड (England) के खिलाफ लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन चेतेश्वर पुजारा की बैटिंग ने पूरे स्टेडियम को झूमने को मजबूर कर दिया. दर्शकों के साथ ही क्रीज पर मौजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली के चेहरे पर भी हंसी आ गई. उन्होंने पुजारा के पास जाकर उन्हें बधाई भी दी. यह सब हुआ चेतेश्वर पुजारा के खाता खोलने पर. भारतीय टेस्ट टीम के नंबर तीन बल्लेबाज ने काफी इंतजार कराने के बाद अपना पहला रन बनाया. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करने के बाद अपना खाता खोला. हालिया दिनों में यह चेतेश्वर पुजारा की पहचान बन गई है कि वे पहला रन बनाने के लिए काफी इंतजार करते हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान भी ऐसा ही हुआ.

पुजारा दूसरी पारी में जल्द ही मैदान पर आ गए थे. पहली पारी में शतक लगाने वाले केएल राहुल इस बार सस्ते में आउट हो गए थे. ऐसे में पुजारा को भारतीय पारी के 10वें ओवर में ही क्रीज पर उतरना पड़ा. लेकिन उनका पहला रन 35 गेंद खेलने के बाद बना. उन्होंने यह रन पारी के 20वें ओवर के दौरान बनाया. सैम करन की गेंद को उन्होंने मिडविकेट की तरफ खेला और फिर एक रन के लिए दौड़ पड़े. उनके रन लेते ही लॉर्ड्स के मैदान में मौजूद भारतीय दर्शक खुशी से झूम उठे. खुद पुजारा भी काफी खुश दिखाई दिए. तो कप्तान विराट कोहली ने भी हंसते हुए उन्हें बधाई दी. कमेंट्री टीम ने भी पुजारा के खाता खोलने पर पूरे जोश से जानकारी दी.

साल 2021 में तीसरी बार 20 प्लस गेंद के बाद खोला खाता

साल 2021 में यह तीसरी बार है जब चेतेश्वर पुजारा ने 20 से ज्यादा गेंदों का सामना करने के बाद अपना खाता खोला है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहला रन बनाने से पहले 20 से ज्यादा गेंदों का सामना किया था. वैसे चेतेश्वर पुजारा ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 54 गेंद खेलने के बाद अपना खाता खोला था. इसके बाद जून 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 गेंद, अगस्त 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 35 गेंद और अगस्त 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ 25 गेंद के बाद खाता खोला था.