Breaking News

गोरी मैम से शादी करके 10 वीं फेल ऑटोड्राईवर की बदल गई जिंदगी, तय किया जयपुर से स्विटजरलैंड पहुँचने तक का सफर

इस सोशल मीडिया और डिजिटल जमाने में रोज कोई ना कोई दिलचस्प, नए और हैरतंगेज ख;बरें सुनने को मिलती रहती है| हम सभी जानते हैं कि अगर कोई काम दिल से और कड़ी मेहनत के साथ की जाए तो वह असफल नहीं होता है और ऐसा ही कुछ राज;स्थान के रहने वाले रंजीत के साथ भी हुआ| आजकल रंजीत अपने काम और जिन्दगी के किस्सों की वजह से सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं|

रंजीत के ज़िन्दगी की कहानी किसी फिल्मी जगत के कहानी की तरह ही है जिसकी वजह से वह आज सोशल मीडिया के सुर्खियों में हैं| अपनी चाहत, मेहनत और दृढ़ संकल्प की वजह से रंजीत जयपुर शहर से स्विटजरलैंड पहुँच गए हैं| आज ना केवल वह स्विटजरलैंड में हैं ब;ल्कि कई और लोगों के लिए उनके सपने को पूरा करने की प्रेरणा बन गए हैं|

वायरल स्‍टोरी: प्यार के लिए स्विटजरलैंड पहुंचा 10वीं फेल ऑटोवाला, ऐसे बदली  अपनी किस्मत

मीडिया की सुने तो रंजीत एक गरीब परिवार से थे जिनका सांव;ला रंग होने की वजह से बचपन से ही उन्हें लोगों के तानों का सामना करना पड़ा था| अपने रंग की वजह से मिले तानों और मजाक से बचपन में रंजीत को बहुत गुस्सा आता था लेकिन आज वे जिस मुकाम पर हैं, उ;सकी वजह से लोग उनकी काफी इज्जत करते हैं| जो रंजीत कभी जयपुर की गलियों में रहा करते थे, वह आज स्वि;टजरलैंड के एक रेस्तरां में काम करते हैं और खुद का एक रेस्तरां खोलने का इनका सपना है|

रंजीत रेस्तरां में काम करने के साथ – साथ अपना एक युट्युब चैनल भी चलाते हैं जो कि एक ब्लो;ग चैनल है जिसमें वह लोगों को स्विटजरलैंड की खूबसूरत जगहों की सैर कराते हैं| इन सब वजह और उनकी मेहनत लगन की वज;ह से आज उनकी ज़िन्दगी काफी अच्छी चल रही है|

हालांकि बव्हपन अपने घर की आर्थिल स्थिति खरब होने की वजह से उन्हें केवल सो;लह साल की उम्र में ही ऑटोरिक्शा चलाने का काम शुरु करना पड़ा था| उनके साथ के ड्राइवर्स ज्यादा पैसे कमाने के लिए जब टुरिस्ट से बात करने के लिए अलग – अलग वि;देशी भाषाओं में बात करते थे तब रंजीत को भी अंग्रेजी सीखने की इच्छा हुई थी और इसी वजह से उन्होंने थोडी बहुत अंग्रेजी सीख कर विदेशी लोगों के लिए गाइड के रुप में राजस्थान के खूबसूरत जगहों को घुमाने का काम करने लगे।

From Jaipur To Geneva: This 10th Fail Auto Wala's Journey Will Inspire You  To Follow Your Heart