Breaking News

गृह मंत्रालय का आदेश, इजरायल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की NIA करेगी जांच

राजधानी दिल्ली में स्थित इजरायल दूतावास के पास बीते दिनों जो धमाका हुआ, उसकी जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अभी तक इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ही कर रही थी. आपको बता दें कि 29 जनवरी की शाम इजरायल दूतावास के पास एक धमाका हुआ था, इस ब्लास्ट में करीब 5-6 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था. हालांकि, गनीमत की बात ये रही कि किसी की जान नहीं गई थी. ये धमाका तब हुआ था जब कुछ ही दूरी पर बीटिंग रिट्रीट का कार्यक्रम चल रहा था और वहां देश के बड़े वीआईपी मौजूद थे.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अबतक इस मामले की जांच कर रही थी. शुरुआती जांच में कुछ ईरानी संदिग्धों के आसपास शक की सुई घूम रही है, लेकिन अब दिल्ली पुलिस की ओर से पूरी केस डायरी, एफआईआर और तमाम सबूतों को एनआईए को ही सौंप दिया जाएगा. एनआईए की टीम नए सिरे से पूरे मामले को तलाशेगी. धमाके के बाद भी एनआईए की टीम ने इजरायल दूतावास के पास का दौरा किया था. ऐसे में अब दिल्ली पुलिस की ओर से सभी जानकारी आधिकारिक रूप से NIA को ही सौंप दी जाएगी.

गौरतलब है कि बीते दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की और दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास के पास हुए बम ब्लास्ट की जल्द जांच कराने का भरोसा दिया. पीएम मोदी की ओर से कहा गया कि जो भी इसके दोषी हैं, उन्हें सजा दी जाएगी. पीएम मोदी से पहले विदेश मंत्री और विदेश सचिव स्तर पर भी भारत ने इजरायल के साथ संपर्क साधा. इजरायल की ओर से बयान दिया गया था कि उन्हें भारत की जांच पर पूरा भरोसा है.