गूगल मैप्स के दुनिया भर में करोड़ो यूजर्स हैं. भारत में भी इस ऐप को काफी पसंद किया जाता है. समय-समय पर गूगल मैप्स में कई सेवाएं जोड़कर इसे और यूजर फ्रेंडली बनाया जाता है. हाल ही में गूगल ने मैप्स में एक नया फीचर जोड़ा है जिससे कार चालकों को बहुत मिलने वाली है.
इलेक्ट्रिक कारें धीरे-धीरे मार्केट में अपनी जगह बना रही हैं और गूगल मैप्स ने इस बढ़ते क्षेत्र का लाभ उठाने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया है. गूगल मैप्स में फास्ट चार्ज फीचर जोड़ा गया है. इससे यूजर्स को अपनी लोकेशन के आसपास 50 किलोवॉट या उससे अधिक की क्षमता वाले चार्जिंग स्टेशन की जानकारी मिल सकेगी.
इतना ही नहीं कार चालक इलेक्ट्रिक कार के चार्जिंग प्लग के आधार पर भी सर्च रिजल्ट देख पाएंगे. ये फीचर एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है. गूगल मैप्स के नए अपडेट में ‘लाइव व्यू’ का फीचर भी जोड़ा गया है. यह ऑग्युमेंटेड रियल्टी आधारित तकनीक पर काम करता है.
‘लाइव व्यू’ फीचर से यूजर्स अपने आसपास दुकानें और एटीएम भी देख सकेंगे. इस फीचर से आम लोगों को भी काफी सुविधा होगी. इसके लिए आपको कैमरे का इस्तेमाल करना होगा. गूगल का लाइव व्यू फीचर लंदन, लॉस एंजिल्स, न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को, टोक्यो और पेरिस में मिलना शुरू हो गया है. खबरों के अनुसार, इस साल के अंत या अगले साल तक भारत में भी यह फीचर लॉन्च हो जाएगा.