टेक दिग्गज गूगल अपनी क्लाउड गेमिंग सर्विस स्टैडिया अगले साल जनवरी से बंद कर देगी. सर्विस बंद करने से पहले कंपनी ने यूजर्स को गेम ऐड-ऑन और सब्सक्रिप्शन फीस को रिफंड करना शुरू कर दिया है. Google ने कहा कि अगर यूजर्स ने 20 से कम खरीदारी की हैं, तो उन्हें स्टैडिया स्टोर पर किए गए प्रत्येक लेनदेन के लिए एक ईमेल मिलेगा, लेकिन जिन यूजर्स ने 21 या उससे अधिक ट्रांसजैक्शन किए हैं, तो उन्हें एक ही ईमेल प्राप्त होगा जिसमें सभी ट्रांसजैक्शन की लिस्ट होगी.
कंपनी ने दावा किया कि अगर वह किसी यूजर को पैमेंट रिफंड नहीं कर पाती है, तो वह उस Google अकाउंट पर ईमेल करेगी, जिसका उपयोग यूजर्स ने लेनदेन के लिए किया था. उस ईमेल में यह बताया जाएगा कि यूजर्स धनवापसी के लिए एक अलग तरीका कैसे सेट कर सकते हैं.
कंपनी ने आगे कहा कि अगर किसी यूजर ने अपना गूगल अकाउंट डिलीट कर दिया है, तो भी वे यूजर्स को रिफंड करने का प्रयास करेगी. इस संबंध में स्टैडिया के उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक फिल हैरिसन ने कहा कि हमने अपनी स्टैडिया स्ट्रीमिंग सर्विस को बंद करने का कठिन निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि Stadia टीम के कई कर्मचारियों को कंपनी के दूसरे हिस्सों में भेजा जाएगा.
नहीं मिली लोकप्रियता
बता दें कि इस साल सितंबर में गूगल ने अपनी क्लाउड गेमिंग सर्विस Stadia को बंद करने की घोषणा की थी. गूगल का कहना था कि कंपनी ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि इसकी गेमिंग सर्विस को वैसी लोकप्रियता नहीं मिली, जैसी कि उसको उम्मीद थी.
अन्य सर्विस भी हो चुकी हैं बंद
गौरतलब है कि कि Google Stadia को 2019 के मार्च में लॉन्च किया गया था. सर्विस शुरू होने के बाद कई लोगों ने कंपनी के गेम की उच्च लागत को लेकर आलोचना की थी. वैसे स्टैडिया गूगला द्वारा बंद किए जाने वाले एकलौती सर्विस नहीं है. इससे पहले इससे पहले कंपनी Google+, गूगल कंरट, हैंगआउंट्स , गूगल ऑटो, और गूगल प्ले म्यूजिक जैसी सर्विसिज को भी बंद कर चुकी है.