गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के स्वर्ण पदक विजेता (Gold Medalist) 4 राजपूताना राइफल्स के सूबेदार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopda) को परम विशिष्ट सेवा पदक (Param Vishisht Seva Medal) से नवाजा जाएगा (To be Awarded) ।
ओलंपिक स्वर्ण पदक जीत चुके भारत के भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने आगामी इवेंट्स के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता था। नीरज का सर्वश्रेष्ठ निजी प्रदर्शन 88.07 मीटर है। ऐसे में आगामी ओलंपिक से पहले उनकी नजरें 90 मीटर की बाधा पार करने पर लगी हैं।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ओलंपियन नीरज चोपड़ा को परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जाएगा। नीरज चोपड़ा ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं। मंगलवार को केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस से पहले वीरता पुरस्कारों का ऐलान किया। इस लिस्ट में कुल 384 लोगों के नामों का ऐलान किया गया है। सरकार की ओर से जारी इस लिस्ट में टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा का नाम भी शामिल है।
घोषणा के मुताबिक, इसमें 12 शौर्य चक्र और 29 परम सेवा विशिष्ट सेवा मेडल, 13 युद्ध सेवा मेडल, 122 विशिष्ट सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल और 53 अति विशिष्ट सेवा मेडल शामिल हैं। कुल 384 लोगों को वीरता पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है।