मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है. खरगोन हिंसा के फरार 106 फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. बता दें कि 10 अप्रैल को खरगोन में रामनवमी पर निकली शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव और आगजनी हुई थी जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई गई थी. कमांडेंट अंकित जायसवाल ने बताया है कि वीडियो फुटेज और पीड़ितों के बयानों के आधार पर 106 लोगों को आरोपी बनाया गया है. रामनवमी जुलूस हिंसा में अब तक 159 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस के मुताबिक, खरगोन हिंसा मामले में कुल 63 एफआईआर दर्ज हुई हैं और इनके तहत 265 को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने साफ किया है कि हिंसा में एक और शख्स को कूल्हे में गोली लगी है. बता दें कि खरगोन प्रशासन ने मोहसिन और नवाज शेख नाम के हिंसा के 2 आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की है. इसके अलावा, एसपी सिद्धार्थ चौधरी पर गोली चलाने वाले आरोपी की भी शिनाख्त हो गई है. एसपी पर गोली चलाने वाले का नाम मोहसिन है, जिसकी तलाश जारी है.
गौरतलब है कि खरगोन हिंसा में 50 लोग से ज्यादा घायल हुए. घायलों में एसपी सहित 6 पुलिस के जवान भी शामिल थे. तब एसडीएम ने कहा इस हिंसा में अभी संभावित 2 करोड़ की संपत्ति के नुकसान का अनुमान जताया था. उपद्रवियों द्वारा की गई हिंसा में भारी नुकसान हुआ है. दुकानें, मकान, वाहन और हाथ ठेला को डैमेज किया गया. साथ ही कई गाड़ियों को आग में फूंक दिया गया था. आंशिक रूप से 4 दुकानों को नुकसान पहुंचा. 7 दुकानें संपूर्ण रूप से नष्ट हो गईं. 70 मकान आंशिक रूप से नष्ट हुए, जबकि 10 मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए. इसके अलावा 6 चार पहिया वाहन और एक तीन पहिया वाहन, 22 दोपहिया वाहन और 2 हाथ ठेला पूरी तरह से नष्ट हो गए.