भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। कोहली ने यह उपलब्धि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन हासिल किया। विराट कोहली ने 7500 रनों के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 154 पारियां खेली। 154 पारियों के लिए उन्होंने कॅरिअर के 92वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल किया। ज्ञात हो कि 7500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली छठे भारतीय बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली के अलावा दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी 7500 रनों तक पहुंचने के लिए 154 पारियां खेली थी।
61वें टेस्ट मैच में कप्तानी का रिकाॅर्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के इस महामुकाबले में विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हो गये हैं। कोहली ने 61वें मैच में भारत की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। ज्ञात हो कि धोनी ने टेस्ट टीम की 60 बार कप्तानी की है। धोनी 2008-2014 तक भारतीय टेस्ट टीम के लगातार कप्तान रहे। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 27 मैचों में जीत दर्ज की, 18 मैचों में भारतीय टीम को हार मिली और 15 मैच अनिर्णित रहे। विराट कोहली के रिकॉर्ड को देखें तो उनकी कप्तानी में भारत ने 36 टेस्ट जीते, 14 हारे और 10 ड्रॉ रहे हैं। विराट कोहली 2014 से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
कोहली से शतक की उम्मीद
विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अच्छे लय में दिख रहे हैं। दर्शक, खेलप्रेमी कोहली के बल्ले से शतक की उम्मीद कर रहे हैं। टेस्ट मैच में कोहली ने आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगाया था। एकदिवसीय में कोहली ने आखिरी बार शतक 8 मार्च, 2019 में लगाया था। तब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में सेंचुरी बनाई थी।