Breaking News

कोरोना से तबाही पर बोले PM मोदी- जो दर्द देशवासियों ने सहा है उसे मैं भी…..!

इन दिनों देशभर में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है. हर रोज़ लाखों की संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है. जबकि इस वायरस से हर दिन हज़ारों लोगों को जान जा रही है. इस महामारी के दौरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपना दुख साझा किया है. उन्होंने कहा है कि जो दर्द देशवासियों ने सहा है उसे वे भी महसूस कर रहे हैं. पीएम मोदी ने ये बातें शुक्रवार को किसान सम्‍मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत वित्‍तीय लाभ की आठवीं किस्‍त जारी करते हुए कही.

पीएम मोदी ने कहा, ‘100 साल बाद आई इतनी भीषण महामारी कदम-कदम पर दुनिया की परीक्षा ले रही है. हमारे सामने एक अदृश्य दुश्मन है. हम अपने बहुत से करीबियों को खो चुके हैं. बीते कुछ समय से जो कष्ट देशवासियों ने सहा है,अनेकों लोग जिस दर्द और तकलीफ से गुजरे है वो मैं भी उतना ही महसूस कर रहा हूं.’

टीका लगाने की अपील

पीएम मोदी ने लोगों से टीका लगाने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि बचाव का एक बहुत बड़ा माध्यम है, कोरोना का टीका. उनके मुताबिक केंद्र सरकार और सारी राज्य सरकारें मिलकर ये निरंतर प्रयास कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को तेज़ी से टीका लग पाए. उन्होंने कहा, ‘देशभर में अभी तक करीब 18 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. देशभर के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है. इसलिए जब भी आपकी बारी आए तो टीका ज़रूर लगाएं.