Breaking News

महाराष्ट्र में बढ़ रहा कोरोना, दो दिन में सामने आए 93 कोविड मरीज, 166 पहुंचे कुल एक्टिव केस

 2020-21 में तबाही मचाने वाला कोरोना वायरस एक बार फिर लौट रहा है। पिछले दो दिनों में महाराष्ट्र में 93 नए कोविड मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2025 से अब तक महाराष्ट्र में 7,144 कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें अब तक 257 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पिछले दो दिनों के 93 नए मामलों में मुंबई में 47, पुणे में 30, नवी मुंबई में 7, ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में 3 और नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र में 6 मरीज शामिल हैं। वर्तमान में महाराष्ट्र में 166 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। अब तक 87 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

मुंबई के महीनेवार कोविड आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक मुंबई में कुल 213 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें जनवरी में 1, फरवरी में 1, मार्च में करोना के कोई मामला नहीं, अप्रैल में 4 और मई में अब तक 207 मामले सामने आए हैं।

2025 में चार मरीजों की मौत

सभी संक्रमित मरीजों में लक्षण हल्के हैं और किसी में गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं। जनवरी से अब तक महाराष्ट्र में कोविड के कारण चार मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक मरीज को हाइपोकैल्सेमिक सीज़र के साथ नेफ्रोटिक सिंड्रोम था, दूसरे को कैंसर था, तीसरे को स्ट्रोक (सेरेब्रोवेस्कुलर डिज़ीज़) हुआ था और चौथा मरीज गंभीर डायबिटीज़ से पीड़ित था।