देश में कोरोना की दूसरी लहर लगातार ऑउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है। कोरोना के बढ़ते रफ्तार ने केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ आम लोगों को टेंशन में डाल दिया है। कोरोना को लेकर एकबार फिर से लोगों की धड़कनें तेज होने लगी है। आलम यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 97 हजार कोरोना के नए केस सामने आए हैं। जबकि 446 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिसार देश में बीते 24 घंटे में 96,982 नए मामले आये है, जबकि 446 लोगों की इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12,686,049 हो गई है। फिलहाल देश में कोरोना के 7,88,223 एक्टिव केस हैं, वहीं 1,17,32,279 लोग स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि मृतकों की संख्या 1,65,547 है।
ताजा आंकड़े के मुताबिक देश में फिलहाल कुल मामलों का 5.89 फीसदी केस एक्टिव है, जबकि ठीक होने वालों का प्रतिशत 92.80 है। वहीं 1.31 फीसदी लोगों की कोरोना की वजह से जानें है। बीते दिन आए नए मामलों के बाद एक्टिव केस में 46, 393 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या में 50,143 लोगों का इजाफा हुआ है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने के मुताबिक 5 अप्रैल तक COVID 19 संक्रमण के मद्देनजर 25,02,31,269 सैपल्स की टेस्टिंग की गई है। इनमें से 12,11,612 सैंपल्स का सोमवार की टेस्टिंग हुई। इसके साथ ही देश में अब तक 8,31,10,926 लोगों का टीकाकरण हो चुका है जिसमें 43,00,966 का वैक्सीनेशन सोमवार को हुआ।