दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले हफ्ते Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 23999 रुपये है और इसकी पहली सेल कल यानी 22 फरवरी को दोपहर 12 बजे होने जा रही है. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को Exynos 9825 प्रोसेसर और 7000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन आपको दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ मिलेगा. सैमसंग इस फोन के सेल के साथ कई ऑफर भी दे रही है.
Samsung Galaxy F62 पर 2500 का इंस्टैंट कैशबैक
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीतम 23999 रुपये रखी है. वहीं इसके 8GB RAM + 128GB मॉडल के लिए आपको 25,999 रुपये देने होंगे. Samsung Galaxy F62 को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिड कार्ड से खरीदने पर 2,500 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं Yes बैंक के क्रेडिट कार्ट ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 7% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा. इसके साथ आप फोन को 4,000 रुपये प्रतिमाह की EMI पर खरीद सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा मास्टरकार्ड डेबिड कार्ड पर 10% डिस्काउंट मिलेगा. वहीं आप फोन की खरीद पर 16,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं.
Samsung Galaxy F62 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल नैनो सिम सपोर्ट वाला सैमसंग गैलेक्सी F62 स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड One UI 3.1 पर चलता है. इसमें 6.7 इंच का फुल HD+ (1080×2400) सुपर AMOLED प्लस Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128 जीबी स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ज के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए आपको 7,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन मात्र 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगा. इसके साथ ही बैटरी में आपको रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा
Samsung Galaxy F62 का कैमरा
Samsung Galaxy F62 स्मार्टफोन में आपको क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फ्रंट और बैक दोनों में आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है.