महिलाएं अपने नाखूनों की केयर करने के लिए पार्लर में अपने पैसे और समय लगाती है, पर उसके बावजूद भी उनके नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं. इसमें आपको ब्यूटी पार्लर में पैसे ना लगा कर घरेलू टिप्स को अपना कर नाखूनों को सुंदर और आकर्षक बनाना चाहिए. हाथों की खूबसूरती को खूबसूरत नाखून ही कई गुना अधिक बढ़ा सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ सरल और Effective नेल केयर टिप्स देने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जाने हैं-
जिलेटिन का यूज़
यदि किसी के नाखून बहुत पतले हैं, तो उनको मजबूत बनाने के लिए लेटिन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे यूज करने के लिए आप गर्म पानी में जिलेटिन पाउडर डाल लें. फिर इसमें नींबू का रसडालें. फिर गुलाब जल मिला दें. अब इसे मिश्रण में हाथ डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें. ऐसा करते रहने से कुछ दिनों में ही आपको फर्क दिखाई देने लगेगा.
हाथों को धूल मिट्टी से रखें दूर
बहुत समय तक हाथ धूल मिट्टी में रखा रहने से नाखुनों को काफी नुकसान पहुंचता है. हाथों में अधिक देर तक धूल मिट्टी रहने से नाखून कमजोर होने लगते हैं. इसीलिए मिट्टी का काम खत्म होते हीहाथों के गर्म पानी से ठीक ढ़ंग से साफ कर लें. इसके बाद हाथों को मॉइश्चराइजर करना ना भूलें.
नारियल का तेल का करें प्रयोग
अच्छे माइश्चराइजर के रूप में नारियल का तेल बेस्ट होता है. ये स्किन के साथ साथ नाखूनो को भीबहुत पोषण देता है. इसमें बहुत से विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, जो कि नाखूनों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं.
ऑलिव ऑयल का करें प्रयोग
त्वचा के लिए ऑलिव ऑयल बेस्ट ऑप्शन है. नाखूनो की ग्रोथ में भी ये फायदे मंद माना जाता है.ऑलिव ऑयल हाथों में और नाखूनों में लगाए , फिर मसाज करें. अपनी इच्छा अनुसार आप इसमें विटामिन ई के कैप्सूल भी डाल सकते हैं.