चेहरे, कंधे, गले या पीठ पर पिंपल्स के कई कारण हो सकते हैं। ये कारण आपकी डायट, बॉडी में हॉर्मोन्स का डिसबैलंस होना, त्वचा में सीबम का बहुत अधिक उत्पादन या अन्य बैक्टीरियल और फंगस से संबंधित संक्रमण हो सकते हैं।
-कुल मिलाकर वजह कोई भी हो लेकिन समस्या यह है कि आपकी त्वचा की सुंदरता कम हो जाती है और आप मानसिक तथा भावनात्मक तनाव में आ जाते हैं। इस तनाव के कारण स्थिति और अधिक बिगड़ने लगती है क्योंकि यह आपके शरीर में हॉर्मोन्स के उत्पादन को प्रभावित करता है, जिससे एक्ने और हेड्स और अधिक बढ़ जाते हैं…
सामग्री:
कपूर
मुल्तानी मिट्टी
गुलाब जल
कैसे तैयार करें
फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले कपूर और मुल्तानी मिट्टी लें। दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक टूकड़ा कपूर का डाले। अब इस पेस्ट में गुलाब जल मिलाएं। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें। कपूर की जगह आप इसमें कपूर का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं। पेस्ट को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। 15 मिनट बाद अपना चेहरा साफ पानी से धो। याद रखें कि चेहरे पर पैक लगाने से पहले अपना चेहरा अच्छे से वॉश जरूर कर लें।