बिहार की सियासत से एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गायब हैं. तेजस्वी ने घोषणा की थी कि सरकार बनने के एक महीने के भीतर सड़कों पर आंदोलन करेंगे. लेकिन, वह आजकल कहां हैं, खुद उनकी पार्टी के नेताओं को भी पता नहीं है. हां तेजस्वी हमेशा की तरह सोशल मीडिया के प्लेटफार्म यानी फेसबुक, ट्विटर पर जरूर सक्रिय हैं.
तेजस्वी के गायब होने पर उनके विरोधी भी चुटकी ले रहे हैं. जेडीयू ने सवाल खड़े करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव आकाश, पाताल जहां भी हैं, अपनी जानकारी साझा करें, क्योंकि पूरा कुनबा परेशान है. जेडीयू नेता नीरज कुमार का कहना है कि तेजस्वी सिर्फ बोलते हैं और गायब हो जाते हैं.
जेडीयू के इस सवाल पर तेजस्वी की पार्टी आरजेडी ने सफाई दी है. अपने नेता को लेकर सफाई देते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव दिल्ली में किसान आंदोलन के समर्थन में हैं. लेकिन, जब तिवारी से ये पूछा गया कि तेजस्वी इस आंदोलन के दौरान कहीं नजर क्यों नहीं आ रहे तो आरजेडी नेता ने कहा कि मुद्दों से भटकाने के लिए एक बार फिर से हमारे नेता तेजस्वी यादव को टारगेट किया जा रहा है.