Breaking News

उत्तर-प्रदेश समेत इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, शीत लहर और कोहरे का रहेगा प्रकोप

देशभर में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई. जहां पहाड़ों में बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है तो शहरी क्षेत्रों में कोहरे से हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं. इसके अलावा शीत लहर ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य शीत लहर की चपेट में हैं. वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि, अगले शुक्रवार तक इसी तरह ठंड की मार पड़ेगी. मौसम विभाग ने बताया कि, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के काफी हिस्सों में 17 दिसंबर से ठंड के साथ कोहरे की चादर बिछ जाएगी. वहीं बर्फीली हवाओं के कारण दिल्ली व उससे सटे इलाकों में तापमान में काफी हद तक गिरावट देखने को मिल सकती है.

न्यूनतम तापमान 5 डिग्री
मौसम विभाग ने अनुमान जताते हुए बताया कि, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. देश के कई राज्यों में शीत लहर के कारण कड़ाके की ठंड का अहसास हो सकता है और कोहरे की वजह से सुन्न कर देने वाली ठंड लोगों की मुश्किल बढ़ा सकती है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी काफी हुई है और बर्फीली हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवा चल रही है और इसी कारण तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि, राजधानी दिल्ली में दो दिन कड़ाके की ठंड पड़ सकती है और इस दौरान शीत लहर भी जारी रहने की संभावना है. ऐसे में लोग सतर्कता बरते और ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े अच्छी तरह पहने. जिससे शीत लहर के प्रकोप से बचा जा सके.