Breaking News

इस तारीख से बदलने वाला है 28 ट्रेनों का टाइम टेबल, देखें ये पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने टाइम टेबल को बदलने का सोच लिया है. अब ये बदलाव आने वाले 1 अक्टूबर से शुरू कर दिया जाएगा. इससे 28 ट्रेनों के टाइम बदलने वाले हैं. कई दिनों से रेलवे के टाइम टेबल बदलने की चर्चा हो रही थी, पर अब ये फैसला लिया गया है. अगर आप अक्टूबर में कहीं जाने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. वरना आपको दिक्कत हो सकती है.

हर साल अक्टूबर में रेलवे नया टाइम टेबल जारी करता है. बीते साल कोरोना के कारण से ये नहीं हो पाया था. पर इस साल रेलवे नया टाइम टेबल जारी कर रहा है. पूर्वोत्‍तर रेलवे (NorthEastern Railway) के प्रवक्‍ता पंकज कुमार (Pankaj Kumar) स‍िंह ने इस बारे में कहा क‍ि यात्र‍ियों को इन सभी ट्रेनों के समय का पहले पता करना जरूरी होगा. पूर्वोत्‍तर रेलवे की 28 ट्रेनों की टाइम‍िंग में 1अक्‍टूबर से बदलाव लागू क‍िया जा रहा है.

इन ट्रेनों का बदलेगा समय

– 05013 जैसलमेर-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 04.55 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 05.05 बजे पहुंचेगी.

-03019 हावड़ा-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 09.00 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 09.25 बजे पहुंचेगी.

-02040 नई दिल्ली-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 11.40 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 11.55 बजे पहुंचेगी.

-04690 जम्मूतवी-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 13.35 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 13.45 बजे पहुंचेगी.

-04667 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 14.40 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 14.55 बजे पहुंचेगी.

-02091 देहरादून-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 23.35 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 23.45 बजे पहुंचेगी.

-04126 देहरादून-काठगोदाम स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम स्टेशन पर वर्तमान समय 07.15 बजे के स्थान परसंशोध‍ित समय 07.20 बजे पहुंचेगी.

-04616 अमृतसर-लालकुआं स्‍पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर वर्तमान समय 20.30 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 21.05 बजे पहुंचेगी.

-05060 आनन्द विहार टर्मिनस-लालकुआं स्‍पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर वर्तमान समय 20.30 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 21.05 बजे पहुंचेगी.

-02353 हावड़ा-लालकुआं स्‍पेशल ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर वर्तमान समय 06.55 बजे के स्थान पर संषोधित समय 07.00 बजे पहुंचेगी.

-05044 काठगोदाम-लखनऊ जं.स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम से वर्तमान समय 11.45 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 11.15 बजे प्रस्थान करेगी। हल्द्वानी से वर्तमान समय 12.02 के स्थान पर संशोधित समय 11.45 बजे छूटेगी. लालकुआं से वर्तमान समय 12.40 बजे के स्थान पर संशोधित समय 12.30 बजे छूटेगी.

-05036 काठगोदाम-दिल्ली स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम से वर्तमान समय 09.05 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 08.45 बजे प्रस्थान करेगी. हल्द्वानी से वर्तमान समय 09.22 के स्थान पर संशोध‍ित समय 09.07 बजे छूटेगी. लालकुआं से वर्तमान समय 09.59 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 09.45 बजे छूटेगी.

-02039 काठगोदाम-नई दिल्ली स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम से वर्तमान समय 15.30 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 15.10 बजे प्रस्थान करेगी. हल्द्वानी से वर्तमान समय 15.47 के स्थान पर संशोध‍ित समय 15.29 बजे छूटेगी. लालकुआं से वर्तमान समय 16.19 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 16.04 बजे छूटेगी तथा रूद्रपुर सिटी से वर्तमान समय 16.44 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 16.48 बजे छूटेगी.

-05314 रामनगर-जैसलमेर स्‍पेशल ट्रेन रामनगर से वर्तमान समय 22.20 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 22.15 बजे प्रस्थान करेगी. काशीपुर से वर्तमान समय 22.55 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 22.50 बजे छूटेगी.

-05356 रामनगर-दिल्ली स्‍पेशल ट्रेन रामनगर से वर्तमान समय 10.10 बजे के स्थान पर संशोधित समय 10.00 बजे प्रस्थान करेगी. काशीपुर से वर्तमान समय 10.38 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 10.35 बजे छूटेगी.

-05059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन लालकुआं से वर्तमान समय 04.30 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 04.25 बजे प्रस्थान करेगी.

-05028 गोरखपुर-हटिया स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से वर्तमान समय 07.25 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 07.20 बजे प्रस्थान करेगी.

-05048 गोरखपुर-कोलकाता स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से वर्तमान समय 11.30 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 11.25 बजे प्रस्थान करेगी.

-02108 लखनऊ जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन लखनऊ जं. से वर्तमान समय 22.45 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 22.40 बजे प्रस्थान करेगी.

-05307 लखनऊ जं.-रायपुर स्‍पेशल ट्रेन लखनऊ जं. से वर्तमान समय 22.45 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 22.40 बजे प्रस्थान करेगी.

-09269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से वर्तमान समय 11.10 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 11.05 बजे छूटेगी.

-04060 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से वर्तमान समय 11.10 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 11.05 बजे करेगी.

-09076 रामनगर-बान्द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन रामनगर से वर्तमान समय 16.35 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 16.30 बजे प्रस्थान करेगी.

-05022 गोरखपुर-शालीमार स्‍पेशल ट्रेन गोरखपुर से वर्तमान समय 13.50 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 13.40 बजे प्रस्थान करेगी.

-05331 काठगोदाम-मुरादाबाद स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम से वर्तमान समय 08.15 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 07.25 बजे प्रस्थान करेगी.

-05333 रामनगर-मुरादाबाद स्‍पेशल ट्रेन रामनगर से वर्तमान समय 07.20 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 07.15 बजे प्रस्थान करेगी.

-05034 बढ़नी-गोररखपुर स्‍पेशल ट्रेन बढ़नी से वर्तमान समय 15.20 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 15.00 बजे प्रस्थान करेगी.

-04689 काठगोदाम-जम्मूतवी स्‍पेशल ट्रेन काठगोदाम से वर्तमान समय 18.20 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 18.15 बजे प्रस्थान करेगी. हल्द्वानी से वर्तमान समय 18.37 के स्थान पर संशोध‍ित समय 18.35 बजे छूटेगी. लालकुआं से वर्तमान समय 19.15 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 19.10 बजे छूटेगी तथा रूद्रपुर सिटी से वर्तमान समय 19.45 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 19.42 बजे छूटेगी. बिलासपुर रोड से वर्तमान समय 20.01 बजे के स्थान पर संशोध‍ित समय 19.58 बजे छूटेगी.

पहले थी ये समय सारणी

ज्ञात हो कि इससे पूर्व रेलवे की समय सारिणी साल 2019 में आई थी. कोरोना के कारण रेलवे में ट्रेनों का टाइम टेबल रुका हुआ है. एक अक्टूबर से नया टाइम टेबल आने की आशंका जताई जा रही है. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डा. शिवम शर्मा ने कहा कि नई समय सारिणी एक अक्टूबर से लागू हो रही है.