Breaking News

इन चीजों के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं कच्चा दूध, नहीं जानते होंगे आप

दूध का इस्‍तेमाल हर घर में होता है। काई दूध सेहत बनाने के लिए पीता है तो कोई अपने चाय को शौक को पूरा करने के लिए दूध का सेवन करता है। इतना ही नहीं,  दूध से बहुत सारे व्‍यंजन भी बनते हैं। खासतौर पर दूध से  मिठाई, पनीर और घी आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है। मगर दूध का इस्‍तेमाल केवल खाने-पीने की जगह आप अन्‍य चीजों में भी कर सकती हैं।

बालों की मजबूती और चमक बढ़ाने, उनका रूखापन दूर करने, उनको नमी देने के साथ भरपूर पोषण देने के लिए आप दूध का इस्तेमाल अपने बालों पर कर सकते हैं. इसके लिए आप कच्चे दूध को स्प्रे बॉटल में डालकर अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से स्प्रे करें जिससे बाल रूट्स से लेकर टिप तक दूध से नम हो सकें.

इसके बाद अपने स्कैल्प की अच्छी तरह से मसाज करें और बालों को भी रब करें. फिर बालों में अच्छी तरह से कंघी कर लें. इसके लगभग दो घंटे बाद शैम्पू कर लें. इससे बालों की सेहत तो संवरेगी ही बालों को भरपूर पोषण भी मिल सकेगा.

दूध डालने से किसी भी सब्‍जी का स्‍वाद दो गुना बढ़ जाता है और सब्‍जी दिखने में भी बेहतर नजर आती है। बेस्‍ट बात तो यह है दुध में मौजूद सभी पोषक तत्‍व भी सब्‍जी में शामिल हो जाते हैं।

पौधों की मुरझाई पत्तियों को हरा-भरा करने के लिए और पौधों को सूखने से बचाने के लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए कच्चे दूध और पानी को बराबर की मात्रा में मिला कर स्प्रे बॉटल में भर लें. अब इस मिश्रण से रोज़ाना पौधों में स्प्रे करें.