पूरी दुनिया के कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी भी जारी है. दुनिया के बाकी हिस्सों की तरह अमेरिका में भी कोरोना वैक्सीन लागाने का लगातार जारी है और वहां भी लोग वैक्सीन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं वैक्सीन को लेकर बाइडेन सरकार (US President Joe Biden) ने ऐसा फैसला किया जिसपर हंगामा मच गया है. अमेरिका के नए राष्ट्रपति बने जो बाइडन ने वैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बाइडेन सरकार ने यह फैसला किया है कि अमेरिका में 9/11 हमले के मास्टरमाइंड और अलकायदा आतंकी सहित जेल में बंद किए गए करीब 40 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा सकती है. बाइडेन सरकार ने फैसला के मुताबिक ज्यादातर अमेरिकियों से पहले इन अलकायदा आतंकियों को कोरोना वैक्सीन दी जा सकती है. इस फैसले को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अलकादा के कई आतंकी अमेरिका के ग्वांतानामो बे की जेल में बंद हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइडेन सरकार जेल में बंद इन आंतकियों को वैक्सीन देने की योजना बना रही है. सरकार के इस फैसले के पिछे तर्क ये दिया जा रहा है कि आतंकियों को इसलिए वैक्सीन पहले लगाने का फैसला किया गया है ताकि कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाना आसान हो सके. बता दें कि भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में इस समय कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम जारी है. अमेरिका में अब तक 2 करोड़ 60 लाख लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है. वहीं अगर भारत की बात करे तो देश में 35 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.