अमेरिका में छह जनवरी को कैपिटल हिल (संसद) हिंसा के बाद पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई की दहशत है और अब तक 70 पुलिसकर्मी नौकरी छोड़ चुके हैं। कैपिटल हिल पुलिस यूनियन के अध्यक्ष गस पापाथनासिउ का कहना है कि अधिकारी निराश हैं और वे इस निराशा की स्थिति को दूर करने का रास्ता तलाश रहे हैं। वे जांच के लंबे समय में तनाव लेकर नहीं जीना चाहते। उन्होंने कहा कि गुरुवार को अमेरिकी संसद ने 1.2 बिलियन डालर (करीब एक लाख 36 करोड़ रुपये) का बजट पारित किया है। यह कैपिटल हिल पुलिस के लिए अतिरिक्त साधन जुटाने के लिए दिया गया है।
यह बजट हिंसा की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने में कारगर नहीं हो सकता। हाल की कुछ घटनाएं इसको साबित करने के लिए पर्याप्त हैं। अप्रैल में एक व्यक्ति कैपिटल हिल क्षेत्र में घुसा और उसने दो पुलिसकर्मी को गोली मार दी। एक घटना में इसी क्षेत्र में एक व्यक्ति कार से निकला और उसने चाकू मारकर पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। बाद में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। ऐसे ही 6 जनवरी को हिंसा की गई।